दिन ऐसे तो यूं आए ही कब थे जो रास थे
लेकिन ये चंद रोज तो बेहद उदास थे
उनको भी आज मुझसे हैं लाखों शिकायतें
कल तक जो अहले-बज़्म सरापा-सियास थे
वो गुल भी ज़हर-ख़ंद की शबनम से अट गए
जो शाख़सार दर्दे - मुहब्बत की आस थे
मेरी बरहनगी पे हंसे हैं वो लोग भी
मशहूर शहर भर में जो नंगे-लिबास थे
इक लफ़्ज भी न मेरी सफ़ाई में कह सके
वो सारे मेहरबां जो मिरे आस-पास थे
तेरा तो सिर्फ़ नाम ही था, तू है क्यों मलूल
बाईस मिरे जुनू का तो मेरे हवास थे
वो रंग भी उड़े जो नज़र में न थे कभी
वो ख्वाब भी लुटे जो करीने-कयास थे
-ज़हूर नज़र
जन्मः 22 अगस्त, 1923, मिंटगुमटी, साहीवाल
जन्मः 22 अगस्त, 1923, मिंटगुमटी, साहीवाल
अहले-बज़्मः सभा में उपस्थित, सरापा-सियासः बहुत अधिक गुणगान करने वाले, ज़हर-ख़ंदः खिसियानी, शाख़सारः जहां बहुत सारे पेड़ हों, बरहनगीः नग्नता, नंगे-लिबासः नग्न, मलूलः उदास, बाईसः कारण, हवासः इन्द्रियां, करीने-कयासः जो बात अटकल और अन्दाजे से ठीक हो
वाह यशोदा जी, बहुत खूबसूरत ग़ज़ल साँझा की है।
ReplyDeleteज़िस्तो-जाँ निन्यानवे के फेरो में ही उलझी रही..,
ReplyDeleteखुशियाँ गर उनचास थी तो ग़म भी पचास थे.....
वाह !
ReplyDelete