Showing posts with label पत्रिका. Show all posts
Showing posts with label पत्रिका. Show all posts

Friday, September 26, 2014

तेरे बगैर.............निकेत मलिक



उम्रेदराज़ काट रहा हूँ तेरे बगैर
गुलों से खार छांट रहा हूँ तेरे बगैर

हंसने को जी करे है न, रोने को जी करे
मुर्दा शबाब काट रहा हूँ तेरे बगैर

क्या जुर्म किया था जो, हिज़्र की सजा मिली
नाकरदा गुनाह को छांट रहा हूँ तेरे बगैर

ज़ख़्मों को सी लिया है, होंठों को सी लिया,
फिर भी खुद को डांट रहा हूँ तेरे बगैर

चंद लम्हें फुरसत के अब नसीब हुए हैं
गैरों के बीच बांट रहा हूँ तेरे बगैर

-निकेत मलिक
.....परिवार, पत्रिका

Wednesday, September 3, 2014

इनायत मत समझ लेना............हबीब कैफी



किसी से हंस के मिलने को मोहब्बत मत समझ लेना
कोई खामोश रहे तो अदावत मत समझ लेना

ये आती है तजुर्बों से, बुजुर्गों से ये मिलती है
किताबों के हवालों को ज़हानत मत समझ लेना

बुलाने से नहीं आते, ख़ुदा भिजवाता है इनको
जो आए घर कोई मेहमां, मुसीबत मत समझ लेना

शिकारी प्यार से दाना दिया करता है पंछी को
शिकारी की मोहब्बत को इनायत मत समझ लेना

जो लटकाता है फ़ांसी पर वो पहले पैर छूता है
किसी के झुक के मिलने को शराफत मत समझ लेना

-हबीब कैफी


प्राप्ति स्रोतः हेल्थ, पत्रिका

Monday, August 18, 2014

छिड़क रहे हैं इत्र लोग.......कलीम अव्वल




कितने मिले विचित्र लोग
वसन फाड़ते मित्र लोग

पत्थर से बैठे गुमसुम
जैसे, बस, हों चित्र लोग

योनाचार-रत संत यहां
फिर, भी, कहें पवित्र लोग

किस पर अब विश्वाश करें
धारे छली चरित्र लोग

फैली है दुर्गंध बहुत
छिड़क रहे हैं इत्र लोग

-कलीम अव्वल

प्राप्ति स्रोतः हेल्थ, पत्रिका

Tuesday, August 12, 2014

दर्द................लता शर्मा




 












न जाने कब से थी
उसे यह शिकायत

मुड़ते न थे घुटने
चलना भी था हिमाकत

जब सीमातीत हो चला दर्द
तो घबराकर बोले घर के मर्द

बुलाओ डॉक्टर ओझा गुनी हकीम
तकलीफ है हमें बेहद

अब यह उठ न सकेगी
चल नहीं सकेगी

झाड़ू-पोछा-खाना-बर्तन
कुछ भी तो न कर सकेगी

बहुत जरूरी है इसका इलाज
वरना कौन करेगा इतने काज

भगवान भी था इसका हमराज
अब नहीं होगा मंदिर का साज

झुक नहीं सकेगी यह
नहीं बैठेगी जानुपात

रखेगी नहीं चरणों में सिर
बिना गति के बेकार है हाथ

आह! जो झुक न सके
चल न सके पीछे-पीछे

आज्ञा मिलने पर, उठ न सके
वह भी क्या औरत जात


-लता शर्मा

स्रोतः हेल्थ...... रविवारीय पत्रिका