Showing posts with label अख़्तर. Show all posts
Showing posts with label अख़्तर. Show all posts

Wednesday, October 23, 2019

कल की फ़िक्र क्यूं करेगा ...अख़्तर

तसव्वुर से उस के मेरा आशियाँ रोशन है,
जैसे की इस सेहरा में एक दरिया रोशन है ।

कल की फ़िक्र क्यूं करेगा, अंधेरों में भी वो,
उस गरीब के चूल्हे में तो आसमां रोशन है ।

पुकार लेती है अपनी मां को अक्सर दर्द में,
दुल्हन के दिल में अब भी मायका रोशन है ।

भटक गया फ़िर भी भटकेगा नहीं मुसाफ़िर,
हर कदम पर रास्ते पर वो कारवाँ रोशन है ।

ज़ुबान पर सच्चाई, दिल में न डर किसी का,
'अख़्तर' रोम रोम में मेरा ख़ुदा रोशन है ।
-अख़्तर