Showing posts with label आरती चौबे मुदगल. Show all posts
Showing posts with label आरती चौबे मुदगल. Show all posts

Monday, April 6, 2020

दरवाज़े की आंखें ...आरती चौबे मुदगल

दीवारों के कान होते हैं
एक पुरानी कहावत है
किंतु अब दरवाज़े देखने भी लगे हैं
उनके पास आंखें जो हो गई हैं

चलन बदल गया है
पहले नहीं लगी होती थी कुंडी
सिर्फ़ उढ़के होते थे दरवाज़े
कोई भी खोल के
घर के अंदर प्रवेश कर सकता था

फिर धीरे से कुंडी बंद होने लगी
खड़काने पर ही दरवाज़े खुलते

चीज़ें बदलीं
डोर बेल का ज़माना आया
साथ ही डोर 'आई '
और सी सी टी वी भी

बेल बजते ही
पूरा घर चौकन्ना हो जाता है
दरवाज़े की आंखें
और दीवारों के कान
आपस में तय करने लगते हैं
किसे अंदर आना है
किसे नहीं...

-आरती चौबे मुदगल