Showing posts with label अच्युत शुक्ल. Show all posts
Showing posts with label अच्युत शुक्ल. Show all posts

Saturday, January 28, 2017

बदस्तूर...........अच्युत शुक्ल

मेरे इश्क़ का मसला ये तमाम हुआ,
मैं हुआ, बदनाम सरेआम हुआ।

मुद्दतों बाद कोई नज़र आया, 
मैं हुआ, गुल-ए-गुलफाम हुआ।

उन्होंने बाज़ार में मेरी क़ीमत जो पूछी,
मैं हुआ, भरे बाज़ार शर्मशार हुआ।

तोड़ा दिल उन्होंने काँच से कुरेद के,
बेवफ़ा मैं ही साबित उस बार हुआ।

रस्म-ए-उल्फ़त को निभाया मैंने,
गलीज़ ज़ुम्बिशों का शिकार हर बार हुआ।

-अच्युत शुक्ल

गलीज़ - असभ्य, गन्दा,  ज़ुम्बिश - हरकत, गति