शुभ कामनाएँ
राखी की
यही एक ऐसा पर्व है
जो हफ्तों मनाया जाता है
क्योंकि...
लेन-देन
समाहित है
इस पर्व में
प्यार का
स्नेह का
और....
मातृ दिवस
और
पितृ दिवस
सिर्फ.....
सुबह तक ही
सीमित रहता है
क्योंकि....
इस पर्व में
सिर्फ और सिर्फ
देन ही होता है
वो भी भुगतान
के रूप में
एक कर्ज का
जो कभी
खर्च किया था
माता-पिता नें
अपने बच्चों पर
सोचिये ज़रा
इस पावन पर्व के दिन
उनसे बंधवाइये
आज राखी
और वचन दीजिये उन्हें
उनकी रक्षा का......
मन की उपज
-यशोदा