Showing posts with label वीरेन्द्र खरे ’अकेला’. Show all posts
Showing posts with label वीरेन्द्र खरे ’अकेला’. Show all posts

Sunday, September 1, 2019

तबीयत हमारी है भारी ....वीरेन्द्र खरे ’अकेला’

तबीयत हमारी है भारी सुबह से 
कि याद आ गई है तुम्हारी सुबह से 

न थी घर में चीनी तो कल ही बताती 
करेगा न बनिया उधारी सुबह से 

बता दे कि हम ख़ुद ही सोए थे भूखे 
खड़ा अपने द्वारे भिखारी सुबह से 

न उसकी हमारी अदावत पे जाओ 
हुआ रात झगड़ा, तो यारी सुबह से 

हुआ अपशगुन ये कि इक नेता जी पे 
नज़र पड़ गई है हमारी सुबह से 

परिन्दों की दहशत है वाजिब 'अकेला'
खड़े हर तरफ़ हैं शिकारी सुबह से
-वीरेन्द्र खरे 'अकेला'