Showing posts with label ठाकुर दास 'सिद्ध'. Show all posts
Showing posts with label ठाकुर दास 'सिद्ध'. Show all posts

Sunday, June 4, 2017

सवालों के अंबार हैं...ठाकुर दास 'सिद्ध'


ज़माना सरल तो नहीं। 
परोसा गरल तो नहीं।

अँधेरे में रोशन दिखा, 
किसी का महल तो नहीं।

भटकता फिरे है कोई, 
हुआ बेदख़ल तो नहीं।

मिली है हुकूमत उसे, 
दुखी आज-कल तो नहीं।

धुँधलका है क्यों सामने, 
नज़र ही सजल तो नहीं।

सवालों के अंबार हैं, 
मिला कोई हल तो नहीं।

ज़ुबाँ पर अलग राग है, 
लिया दल बदल तो नहीं।

लगे है जमीं डोलती, 
रहा खल उछल तो नहीं।

मेरे ज़ख़्म के रंग सी,
खड़ी है फसल तो नहीं।

कहें क्या मुलाकात हम, 
मिला एक पल तो नहीं।

नहीं दीखता आज-कल, 
गया वो निकल तो नहीं।

कही 'सिद्ध' ने जो अभी, 
कहीं वो ग़ज़ल तो नहीं।

- ठाकुर दास 'सिद्ध'

Sunday, December 11, 2016

कहीं वो ग़ज़ल तो नहीं.... ठाकुर दास 'सिद्ध'

ज़माना सरल तो नहीं।
परोसा गरल तो नहीं।

अँधेरे में रोशन दिखा,
किसी का महल तो नहीं।

भटकता फिरे है कोई,
हुआ बेदख़ल तो नहीं।

मिली है हुकूमत उसे,
दुखी आज-कल तो नहीं।

धुँधलका है क्यों सामने,
नज़र ही सजल तो नहीं।

सवालों के अंबार हैं,
मिला कोई हल तो नहीं।

ज़ुबाँ पर अलग राग है,
लिया दल बदल तो नहीं।

लगे है जमीं डोलती,
रहा खल उछल तो नहीं।

मिरे जख़्म के रंग सी,
खड़ी है फसल तो नहीं।

कहें क्या मुलाकात हम,
मिला एक पल तो नहीं।

नहीं दीखता आज-कल,
गया वो निकल तो नहीं।

कही 'सिद्ध'ने जो अभी,
कहीं वो ग़ज़ल तो नहीं।

-ठाकुर दास 'सिद्ध'