खुशी के
कई रंग होते हैं...
कोई...
दूसरों की
मदद करके खुश होता है
तो कोई..
अपनों को गले लगाकर
खुशी का
कोई पैमाना नहीं
और जिन्दगी को
खूबसूरत बनाने का
इससे अच्छा कोई
विकल्प भी नहीं
...............
वर्तमान की
खुशियों का
आनन्द उठाइये
ताकि...
आने वाली
खुशियों को
आघात न पहुंचे
...........
कभी-कभी
आपकी खुशी
आपके मुस्कुराहट
का राज होती है
लेकिन...
कभी-कभी
आपकी मुस्कुराहट भी
आपकी खुशी
का राज हो सकती है
.........
दुनिया के
दुःखों में भी
खुशी से भाग लें,
हम दुनिया को
दुःखों से
मुक्त...
तो नहीं कर सकते
लेकिन...
खुशी से जीने का
निर्णय..
तो कर ही सकते हैं
........
मन की उपज
-यशोदा