Showing posts with label भावना मिश्रा. Show all posts
Showing posts with label भावना मिश्रा. Show all posts

Sunday, March 17, 2019

कुछ नहीं....भावना मिश्रा

Image result for कुछ नहीं
‘कुछ नहीं’
ये दो शब्द नहीं
किसी गहरी नदी के दो पाट हैं
जिनके बीच बाँध रखा है हर औरत ने
अनगिन पीड़ाओं, आँसुओं और त्रास को

इन दो पाटों के बीच वो समेट
लेती है सारे सुख दुःख

बहुत गहरे जब मुस्काती है
या जब असह्य होती है
मन की व्यथा
तब हर सवाल के जवाब में
इतना भर ही
तो कह पाती है
औरत
‘कुछ नहीं’

Bhavna Mishra.jpg
-भावना मिश्र

Saturday, March 16, 2019

उन्हें बुरी लगती हैं......भावना मिश्रा

Related image
उन्हें बुरी लगती हैं आलसी औरतें
मिट्टी के लोंदे-सी पड़ी
उन्हें बुरी लगती हैं
कैंची की तरह जबान चलाती औरतें
जिनके बोलने से घुलने लगता है कानों में पिघला शीशा

उन्हें बुरी लगती हैं
प्रतिरोध करने वाली औरतें
जैसे खो चुकी हों
सारे स्त्रियोचित गुण

छोटे कपड़े पहनने वाली औरतें
भी उन्हें बुरी लगती हैं
कि जिस्म उघाड़ती फिरती हैं

दुनिया भर में
लेकिन..
उन्हें सबसे ज्यादा बुरी लगती हैं वे औरतें
जो उघाड़ कर रख देती हैं अपनी आत्मा को
न सिर्फ घर में
बल्कि घर से बाहर,

देश, समाज और दुनिया के मुंह पर
खोल के रख देती हैं दोमुँही रवायतों की कलई
इसलिए तो दुनिया का कोई भी सभ्य समाज
नहीं निरस्त करता सनी लियोन का वीज़ा
लेकिन तसलीमा का वीज़ा निरस्त होता है हर समाज में

हर देश और समाज से निष्कासित हैं
कितनी ही तसलीमा
-भावना मिश्र
काव्यधरा