विचित्र है..
और सत्य भी तो है,
कि हजारों वर्ष के
इतिहास नें कभी भी,
किसी ने भी
नारी की आर्थिक स्थिति की
ओर ध्यान ही नहीं दिया
और .......
इसी के चलते
देश की बेटियां,
बहनें और माताओं को
इसी अर्थव्यवस्था
के चलते समाज में
हीन भावनाओं और
दासत्व से ग्रषित ही रही.
दासप्रथा के मूल में
नारी के प्रति
असहिष्णुता ही है
और यह
सामाजिक सोच है
जो स्त्रियों और पुरुषों को
अलग अलग नियमों के
खाकों में जकड़ देती है
और पुरुष कभी
देख और सुन ही नहीं पाता
और..........
वहीं स्त्री भीतर
कितना और
कैसा-कैसा दर्द रिसता है,
इसकी भावनात्मक वेदना
तो दूर मानवता के नाते
गहरी संवेदना भी
नहीं उपजती
जो की.....
उपजनी चाहिये
मन की उपज
-यशोदा
व्यथा और वेदना के परिधान में आवृत्त नारी
ReplyDeleteहाय अबले तेरे जीवन की यही कहानी है
आंचल में है दूध और आँखों में पानी है
इस मिथक को तोडना है और टूटना प्रारंभ भी हो गया है
उम्मीद की किरण अभी जिंदा है नारी जीवन से तिमिर और निराशा के मेघ को हटाना ही होगा
Bahut sunder abhivyakti.... Adhikaar ke naam par aurat ko shuny kaar diya jata hai ... Kartavyo k naam par sadev stri ko sarvpari rakkha jaata hai... yahi naari ki dasha hai....!!
ReplyDeletekya gazab abhvyakti hai rachna ki... bahut hi gahra sandesh sochne ko majbur karta
ReplyDelete