Wednesday, April 8, 2020

देखा है किस निगाह से ...नवीन मणि त्रिपाठी

Image may contain: 1 person
221 2121 1221 212
सब लोग मुन्तज़िर है वहाँ माहताब के ।
चेहरे पढ़े गए हैं जहाँ इज़्तिराब के ।।

छुपता कहाँ है इश्क़ छुपाने के बाद भी ।
होने लगे हैं शह्र में चर्चे ज़नाब के ।।

दौलत के नाम पर वही भटके हुए मिले ।
किस्से सुना रहे थे जो मुझको सराब के ।।

बदला ज़माना है या मुकद्दर खराब है ।
मिलते नहीं हैं यार भी अपने हिसाब के ।।

साज़िश रची गयी है वहीं देश के ख़िलाफ़ ।
नारे जहाँ लगे थे कभी इंकलाब के ।।

साकी उसे पिलाने की ज़िद कर न बारहा ।
जो जी रहा है मुद्दतों से बिन शराब के ।।

नाज़ ओ नाफ़ासतों से वो मगरूर क्यूँ न हों ।
जब दाम लग रहे हैं सनम के हिज़ाब के ।।

है उनकी खुश्बुओं से मुअत्तर चमन मेरा ।
भेजे थे तुमने फूल जो मुझको ग़ुलाब के ।।

दरिया ए आग इश्क़ है छूना सँभल के तुम ।
जलते दिखे हैं हाथ यहाँ आफ़ताब के ।।

देखा है किस निगाह से हमने तुझे ऐ चाँद ।
जा पढ़ तू मेरे शेर अदब की क़िताब के ।।

-नवीन मणि त्रिपाठी

12 comments:

  1. Replies
    1. तहेदिल से बहुत शुक्रिया

      Delete
  2. Replies
    1. तहेदिल से बहुत शुक्रिया

      Delete
  3. तहेदिल से बहुत शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. आ0 तहेदिल से बहुत शुक्रिया

      Delete
  5. Replies
    1. आ0 तहेदिल से बहुत शुक्रिया

      Delete
  6. Replies
    1. आ0 तहेदिल से बहुत शुक्रिया

      Delete
  7. आ0 तहेदिल से बहुत शुक्रिया

    ReplyDelete