Friday, April 17, 2020

10 हाइकु ...मंजू मिश्रा

हाइकु

1.
सर्दी ने छीने
जो पेड़ों के गहने
लाया वसंत
2.
तितलियों ने
वासंती खत लिखे
मौसम के नाम
3.
सर्दी की भोर
चमकतीं, हीरे सी
ओस की बूँदें
4.
रात रोई थी
चमक रहे दूब पे
ओस- से आँसू
5.
लाया वसंत
खुशियों की आहट
बिखरे रंग
6.
उड़ते ख्वाब
हवा की डोरी संग
जैसे पतंग
7.
ढल रहा है
सागर की गोद मे
थका –सा सूर्य
8.
पुल के पार
डूब रही है साँझ
लाल सिंदूरी
9.
मिल रहा है
धरती से आकाश
दृष्टि का भ्रम
10.
रात झील में
दूध के कटोरे सा
उतरा चाँद
-मंजू मिश्रा
मूल रचना

1 comment: