Sunday, October 7, 2018

फल्गु के तट पर !!!!!......सीमा 'सदा'

फल्गु के तट पर
पिण्डदान के व़क्त पापा
बंद पलकों में आपके साथ
माँ का अक्स लिये
तर्पण की हथेलियों में
श्रद्धा के झिलमिलाते अश्कों के मध्य
मन हर बार
जाने-अंजाने अपराधों की
क्षमायाचना के साथ
पितरों का तर्पण करते हुये
नतमस्तक रहा !
...
पिण्डदान करते हुये
पापा आपके साथ
दादा का परदादा का
स्मरण तो किया ही
माँ के साथ
नानी और परनानी को
स्मरण करने पे
श्रद्धा के साथ गर्व भी हुआ
ये 'गया' धाम निश्चित ही
पूर्वजों के अतृप्त मन को
तृप्त करता होगा !!
...
रिश्तों की एक नदी
बहती है यहाँ अदृश्य होकर
जिसे अंजुरि में भरते ही
तृप्त हो जाते है
कुछ रिश्ते सदा-सदा के लिये !!!!

-सीमा 'सदा'

14 comments:

  1. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  2. रिश्तों की एक नदी
    बहती है यहाँ अदृश्य होकर
    जिसे अंजुरि में भरते ही
    तृप्त हो जाते है
    कुछ रिश्ते सदा-सदा के लिये !!!

    पितरों की तृप्ति से मन तृप्त हो जाता है । भावमयी प्रस्तुति ।।

    ReplyDelete
  3. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" सोमवार 02 अक्टूबर 2023 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  5. लगभग अनछुआ विषय । और बहुत सहज मन के भावों की सरल अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  6. आपने कितने लोगों के दिल की बात कह दी होगी, पता नहीं. अभिनन्दन.

    ReplyDelete
  7. अति उत्तम... ह्रदय स्पर्शी रचना

    ReplyDelete
  8. बहुत बहुत सुन्दर मार्मिक रचना

    ReplyDelete
  9. रिश्तों की एक नदी
    बहती है यहाँ अदृश्य होकर
    जिसे अंजुरि में भरते ही
    तृप्त हो जाते है
    कुछ रिश्ते सदा-सदा के लिये !!!!

    आँखें नम हो गईं, मन भीग गया।
    बुज़ुर्गों की यादों का मेला लग गया ..

    सादर धन्यवाद और आभार।

    ReplyDelete
  10. पितृ पक्ष का महत्व बताती भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete