अमृतसर में रावण पुतला दहन के दौरान हुए
रेल दुर्घटना में सैकड़ों लोगों के मारे जाने पर हरिवंशराय बच्चन की लिखी यह कविता
आज के दौर में प्रासंगिक लगी। आप सभी के
लिए पेश है :......
ना ईद की अलामत, ना बकरे शहीद होते
तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता,
....काश कोई धर्म ना होता....
....काश कोई मजहब ना होता....
ना अर्ध देते, ना स्नान होता
ना मुर्दे बहाए जाते, ना विसर्जन होता
जब भी प्यास लगती, नदियों का पानी पीते
पेड़ों की छाव होती, नदियों का गर्जन होता
ना भगवानों की लीला होती, ना अवतारों का नाटक होता
ना देशों की सीमा होती , ना दिलों का फाटक होता
ना कोई झुठा काजी होता, ना लफंगा साधु होता
ईन्सानीयत के दरबार मे, सबका भला होता
तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता,
....काश कोई धर्म ना होता.....
....काश कोई मजहब ना होता....
कोई मस्जिद ना होती, कोई मंदिर ना होता
कोई दलित ना होता, कोई काफ़िर ना होता
कोई बेबस ना होता, कोई बेघर ना होता
किसी के दर्द से कोई बेखबर ना होता
ना ही गीता होती, और ना कुरान होती,
ना ही अल्लाह होता, ना भगवान होता
तुझको जो जख्म होता, मेरा दिल तड़पता.
ना मैं हिन्दू होता, ना तू भी मुसलमान होता
तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता।
- हरिवंशराय बच्चन
वआआह
ReplyDeleteसादर..
सटीक
ReplyDeleteआपकी इस प्रस्तुति का लिंक 25.10.18 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3135 में दिया जाएगा
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद
इंसान होना, आज भी उतना ही संभव है, जितना सृष्टि के आदिकाल में था। धर्म हमें बेहतर मानव बनाता है। हिंसक पशु बनना, हर इंसान का अपना चुनाव है, और सदा से रहा है।
ReplyDeleteबात-बात पर बाबूजी की कविताओं का सार्वजानिक पाठ करने वाले अमिताभ कभी भी इसको नहीं सुना पाए !
ReplyDeleteगगन भाई, ये कविता हरिवंश राय बच्चन ने लिखी ही नहीं है।
Deleteसमस्या ये है कि आप सच्चाई जाने बिना ही अमिताभ पर इस बहाने आरोप लगाने लगे।
समझ में तो आ ही गया होगा कि कितने बड़े मूर्ख है आप
Strange but truly so
Deleteये कविता सोशल मीडिया पर बहुत जोर शोर से हरिवंशराय वच्चन के नाम पर शेयर हो रही है जबकि यह कविता पूर्व मुस्लिम शकील प्रेम जी के द्वारा लिखी गई है। शकील प्रेम लेखक होने के साथ ही साथ एक youtuber भी हैं।इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक है "धर्म एक अफीम है"।जिसमे सारे धर्मो के द्वारा की गई दुष्प्रचारों को बेनकाब किया गया है।शकील प्रेम स्वयं को नास्तिक, काफिर, तार्किक ,तर्कवादी या तर्कशील कहते हैं।
ReplyDeleteआजकल जिसे देखो वो ब्लॉगिंग करने लगा है, कहीं से कुछ मिला काटा और चिपका दिया। बन गए महान लेखक
ReplyDeleteअब इन जनाब को ही लीजिए ब्लागर साहब को मालूम ही नहीं कि जिस कविता को बच्चन जी के नाम से चिपका रहे हैं उसके असल लेखक शकील प्रेम है।
आजकल जिसे देखो वो ब्लॉगिंग करने लगा है, कहीं से कुछ मिला काटा और चिपका दिया। बन गए महान लेखक
ReplyDeleteअब इन जनाब को ही लीजिए ब्लागर साहब को मालूम ही नहीं कि जिस कविता को बच्चन जी के नाम से चिपका रहे हैं उसके असल लेखक शकील प्रेम है।
थोड़ी बहुत नैतिकता अगर हो तो करेक्शन कर लीजिएगा।
Bilkul sahi
Delete