Wednesday, September 6, 2017

प्रेम-समर्पण....डॉ. निधि अग्रवाल

हम स्त्रियां किसी से प्रेम नहीं करतीं......
हमें तो प्रेम है बस प्रेम के अहसास से!
हर रिश्ते में यह अहसास ही तलाशा करती हैं
जिसमें मिल जाए उसी की हो जाया करती हैं,
हमारे प्रेम का कोई रूप कोई आकार नहीं
जिस सांचे में डालो  वैसा ही ढल जाएगा,
कभी बहन कभी प्रेयसी कभी बेटी बन
ये समर्पित रहेगा और समर्पण ही चाहेगा,
ये अखबारों की तारीखों जैसा रोज बदलता नहीं
ये वो आयते हैं जो सजदे में झुकी रहती हैं,
मान लेती हैं जिसको भी अपना
समस्त जीवन दुआएं देती हैं,
बदल जाओ तुम अगर बदलना हो
भवरों सी चंचलता दिखलाओ,
स्त्री  तो  होती है जड़ों के मानिंद
अपनी मिट्टी से जुड़ी रहती हैं,
टूटती नहीं ये अपमानों से
प्यार के बोल सुन सब्र खोती हैं,
ओढ़ लेती हैं धानी चुनर मुस्कानों की
और फिर किसी कोने में छुप रो लेती हैं.

- डॉ. निधि अग्रवाल

15 comments:

  1. वाह्ह...भावपूर्ण अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  2. वाह!!
    बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  3. अत्यन्त सुन्दर ।।

    ReplyDelete
  4. नमस्ते, आपकी यह प्रस्तुति "पाँच लिंकों का आनंद" ( http://halchalwith5links.blogspot.in ) में गुरूवार 07 -09 -2017 को प्रकाशनार्थ 783 वें अंक में सम्मिलित की गयी है। चर्चा में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आइयेगा ज़रूर। सधन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. आपकी इस पस्तुति का लिंक 07-09-2017 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2720 में दीिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ’परमवीर चक्र से सम्मानित वीर सपूत धन सिंह थापा और ब्लॉग बुलेटिन’ में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete
  7. भाव पूर्ण अभिव्यक्ति ... नारी के प्रेम मय वत्सल रूप को लिखा है जिसको नारी मन के क़रीब से ही देखा और महसूस किया जा सकता है ...

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर रचना ,आभार "एकलव्य"

    ReplyDelete
  9. वाह ! बहुत सुंदर रचना । बहुत खूब आदरणीया ।

    ReplyDelete
  10. हम स्त्रियां किसी से प्रेम नहीं करतीं......

    माफ करें मैं सहमत नहीं हूँ आपसे। इस धरा पर प्रेम का प्रथम सोपान स्त्री से ही मिला होगा अन्यथा मातृत्व व वात्सल्य जन्म भी न ले पाती। प्रेम का प्रकटीकरण करने हेतु ही ईश्वर ने स्त्री की रचना की होगी वर्ना इस धरा की मृदुलता कहीं आज भी भटक रही होती।

    आदरणीय नीधि जी मैं आपसे सहमत नही होने हेतु क्षमाप्रार्थी हूँ। मेरी शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  11. अच्छा लेखन. मेरी शुभकामनायें.
    Hindi Success- Popular Hindi Website
    कविता, कहानी, प्रेरणादायक लेख तथा सुविचार और शायरी. हिंदी की लोकप्रिय वेबसाइट. अनिल साहू वेबसाइट.
    www.hindisuccess.com Best Hindi website by Mr. Anil Sahu.
    Anil Sahu, Teacher, Writer and Blogger.
    Follow On Facebook: www.facebook.com/AnilSahuSir
    Google Plus: www.plus.google.com/+AnilSahu1

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर कविता है

    ReplyDelete