Friday, May 8, 2020

बोलो माँ ! आज कहाँ तुम हो ...रेणुबाला

बोलो माँ ! आज कहाँ तुम हो ,
है अवरुद्ध कंठ ,सजल नयन
बोलो ! माँ आज कहाँ तुम हो ?
कम्पित अंतर्मन -कर रहा प्रश्न -
बोलो माँ आज कहाँ तुम हो ?

जिसमें समाती थी धार
मेरे दृग जल की,
खो गई वो छाँव
तेरे आँचल की ;
जीवन रिक्त स्नेहिल स्पर्श बिन
बोलो ! माँ आज कहाँ तुम हो ?

हुआ आँगन वीरान माँ तुम बिन -
घर बना मकान माँ तुम बिन ,
रमा बैठा धूनी यादों की -
मन श्मशान बना माँ तुम बिन -
किया चिर शयन -चली मूँद नयन -
बोलो ! माँ आज कहाँ तुम हो ?

तेरा अनुपम उपहार ये तन -
साधिकार दिया बेहतर जीवन --
तेरी करुणा का मैं मूर्त रूप -
तेरे स्नेहाशीष संचित धन ;
ले प्राणों में थकन निभा जग का चलन-
बोलो माँ ! आज कहाँ तुम हो !!!!!!
-रेणुबाला

14 comments:

  1. माँ शब्द ममता का संपूर्ण अर्थ है।
    निश्छल प्रेम का इस सृष्टि में इससे बढ़कर कोई प्रतीक नहीं है।
    जी दी बेहद सूक्ष्मता से पिरोये मनोभाव मन तरल कर रहे हैं।
    मर्मस्पर्शी सुंदर सृजन दी।
    सादर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार प्रिय श्वेता 🙏🌹🌹

      Delete
  2. बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार ओंकार जी 🙏🙏

      Delete
  3. तेरी करुणा का मैं मूर्त रूप - ... माँ कभी मरती ही नहीं .. अनवरत जीवित रहती हैं पीढ़ी दर पीढ़ी ... उन के दूध बहते हैं रगों में ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर आभार सुबोध जी ,रचना के मर्म
      तक पहुँचने के लिए🙏 🙏

      Delete
  4. तेरा अनुपम उपहार ये तन -
    साधिकार दिया बेहतर जीवन --
    तेरी करुणा का मैं मूर्त रूप -
    तेरे स्नेहाशीष संचित धन ;

    माँ को चंद शब्दों में समेटना मुश्किल हैं मगर तुमने वो बाखूबी किया हैं सखी ,ह्रदयस्पर्शी सृजन ,सादर स्नेह

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार सखी 🙏🙏🌹🌹

      Delete
  5. हुआ आँगन वीरान माँ तुम बिन -
    घर बना मकान माँ तुम बिन ,
    रमा बैठा धूनी यादों की -
    मन श्मशान बना माँ तुम बिन -
    किया चिर शयन -चली मूँद नयन -
    बोलो ! माँ आज कहाँ तुम हो ?
    सही कहा माँ है तो सब है माँ को शब्दबद्ध करना नामुमकिन है माँ के बिना घर सिर्फ मकान है और ये मन श्मशान है बहुत ही उत्कृष्ट सृजन है रेणु जी का ....उनके सभी उम्दा सृजन में से एक।
    बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं सखी!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार प्रिय सुधा जी 🙏🙏

      Delete
  6. माँ की बराबरी दुनिया में कोई नहीं कर सकता। माँ के प्रति अपनी भावनाओं को बहुत ही सुंदर तरीके से व्यक्त किया हैं आपने, रेणु दी।

    ReplyDelete
  7. सादर आभार बड़े भैया 🙏 🙏

    ReplyDelete
  8. सादर आभार निशा जी 🙏

    ReplyDelete
  9. सादर आभार ज्योति जी 🙏🙏

    ReplyDelete