सुनो लड़कियों
अपने पैरों का खास ख्याल रक्खो..
देखो एड़ियाँ कटी फटी न हों
नाखून ठीक आकार लिए हों
बढ़िया नेल पॉलिश लगी हो..
इसलिये भी कि इन्ही से दौड़ना है
अपने सपनो के पीछे
अपने अपनो के पीछे
और सबको पीछे कर के सबके आगे
तो इन्हें सर पर बैठा कर रखना होगा..
और इसलिए भी कि
व्यस्तता कितनी भी हो
गाहेबगाहे
अपने पैरों पर नज़र पड़ती ही रहती है..
अपने खूबसूरत पैर देख आत्मविश्वास
देखो एड़ियाँ कटी फटी न हों
नाखून ठीक आकार लिए हों
बढ़िया नेल पॉलिश लगी हो..
इसलिये भी कि इन्ही से दौड़ना है
अपने सपनो के पीछे
अपने अपनो के पीछे
और सबको पीछे कर के सबके आगे
तो इन्हें सर पर बैठा कर रखना होगा..
और इसलिए भी कि
व्यस्तता कितनी भी हो
गाहेबगाहे
अपने पैरों पर नज़र पड़ती ही रहती है..
अपने खूबसूरत पैर देख आत्मविश्वास
का बढ़ जाना लाज़मी है..
चेहरा देखने तो आईना खोजना पड़ता है
या फिर किसी की आंखों में अपना अक्स देखो
मगर आजकल आंखे अंधी बहरी और गूंगी हो गई है
ईर्ष्यालु और फ़रेबी अलग
सो दूसरों की नज़रों पर क्यो निर्भर रहना
अपने खूबसूरत पावों को देख आत्ममुग्धता अनुभव करो
और आत्मविश्वास से कदम आगे बढ़ाओ..
चेहरा देखने तो आईना खोजना पड़ता है
या फिर किसी की आंखों में अपना अक्स देखो
मगर आजकल आंखे अंधी बहरी और गूंगी हो गई है
ईर्ष्यालु और फ़रेबी अलग
सो दूसरों की नज़रों पर क्यो निर्भर रहना
अपने खूबसूरत पावों को देख आत्ममुग्धता अनुभव करो
और आत्मविश्वास से कदम आगे बढ़ाओ..
-निधि सक्सेना
वाह!!क्या बात है 👌👌अति उत्तम !!!
ReplyDeleteकरता बात है गजब सोच ।
ReplyDeleteकरता को क्या पढ़े कृपया।
Deleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (27-07-2019) को "कॉन्वेंट का सच" (चर्चा अंक- 3409)) पर भी होगी।
ReplyDelete--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत ही बेहतरीन रचना
ReplyDeleteवाह ! बेहतरीन सृजन 👌👌
ReplyDelete