Tuesday, May 14, 2019

खड़े जहाँ पर ठूँठ.....रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

खड़े जहाँ पर ठूँठ
कभी वहाँ
पेड़ हुआ करते थे।
सूखी तपती
इस घाटी में कभी
झरने झरते थे।

छाया के 
बैरी थे लाखों
लम्पट ठेकेदार,
मिली-भगत सब 
लील गई थी
नदियाँ पानीदार।
अब है सूखी झील 
कभी यहाँ 
पनडुब्बा तिरते थे।

बदल गए हैं 
मौसम सारे
खा-खा करके मार
धूल-बवण्डर
सिर पर ढोकर 
हवा हुई बदकार 
सूखे कुएँ,
बावड़ी सूखी
जहाँ पानी भरते थे।
-रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

10 comments:

  1. यशोदा जी , मेरी रचना खूबसूरत ढंग से यहाँ प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद ; सूचना भी दें तो अच्छा रहेगा। लिन्क और लोगों तक भी भेजा जा सकता है।- रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' rdkamboj@gmail.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीरय भैय्या जी..
      सादर नमन..
      ये रचना अभी 3.30 बजे प्रकाशित हुई है..
      इस रचना का एक शब्द हमने साप्ताहिक विषय हेतु चुना है..पूरे सप्ताह पढ़ी जाएगी...
      समसामयिक रचना है ..सोने में सोहागा कि ये आपकी कलम से प्रसवित हुई है..
      आह्लादित हूँ मैं...आप मेरे ब्लाग पर आए...
      स्नेह बनाए रखिएगा...
      आभार
      यशोदा..

      Delete
  2. बहुत सार्थक और सशक्त रचना।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर रचना ।

    ReplyDelete
  4. सामायिक चिंतन देती खरी खरी रचना।

    ReplyDelete
  5. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (15-05-2019) को "आसन है अनमोल" (चर्चा अंक- 3335) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  6. bahut sunder cheej apne likhi hai. Me Indian Railways me hu par apko follow karta hu

    ReplyDelete
  7. सहज और सार्थक रचना।

    ReplyDelete