एक जू-ए-दर्द से जिगर तक रवां है आज
पिघला हुआ रगों में इक आतिश-फ़िशां है आज
जू-ए-दर्द=पीड़ा की नदी; रवाँ=बहना/चलना
रग़=नाड़ी; आतिश-फ़िशां=ज्वालामुखी
लब सी दिये हैं ता न शिक़ायत करे कोई
लेकिन हर एक ज़ख्म के मुँह में ज़बां है आज
ता=ताकि
तारीकियों ने घेर लिया है हयात को
लेकिन किसी का रू-ए-हसीं दर्मियां है आज
तारिकी=अँधेरा; हयात=जीवन; रू=चेहरा; हसीं=सुन्दर
जीने का वक़्त है यही मरने का वक़्त है
दिल अपनी ज़िन्दगी से बहुत शादमां है आज
शादमां=प्रसन्न
हो जाता हूँ शहीद हर अहल-ए-वफ़ा के साथ
हर दास्तान-ए-शौक़ मेरी दास्तां है आज
अहल-ए-वफ़ा=विश्वसनीय; दास्तान-ए-शौक़=प्रेमकथा
आए हैं किस निशात से हम क़त्ल-गाह में
ज़ख्मों से दिल चूर नज़र गुल-फ़िशां है आज
निशात=प्रसन्नता; क़त्ल-गाह=वध-स्थल; चूर=टूटा हुआ; गुल-फ़िशां=फूलों को फैलना
ज़िन्दानियों ने तोड़ दिया जुल्म का ग़रूर
वो दब-दबा वो रौब-ए-हुकूमत कहाँ है आज
ज़िन्दानी=बन्दी; ग़रूर=अभिमान; दब-दबा=तड़क-भड़क;
रौब=धाक / डर / त्रास; हुकूमत=शासन
अली सरदार जाफ़री
29 नवम्बर 1913 - 01 अगस्त 2000
बढ़िया ।
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल सोमवार (17-10-2016) के चर्चा मंच "शरद सुंदरी का अभिनन्दन" {चर्चा अंक- 2498} पर भी होगी!
ReplyDeleteशरदपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'