Thursday, August 29, 2013

हम आपकी नज़रों में जीते हैं...........अस्तित्व "अंकुर"


तुम्हारे साथ गुज़री याद के पहरों में जीते हैं,
हमें सब लोग कहते हैं कि हम टुकड़ों में जीते हैं,

हमें ताउम्र जीना है बिछड़ कर आपसे लेकिन,
बचे लम्हों की सौगातें चलो कतरों में जीते हैं,
 

वही कुछ ख्वाब जिनको बेवजह बेघर किया तुमने,
दिये उम्मीद के लेकर मेरी पलकों पे जीते हैं,

तुम्हारी बेरुखी पत्थर से बढ़कर काम आती है,
मेरे अरमान फिर भी काँच के महलों में जीते हैं,

जमाने की नज़र में हो चुके हैं खाक हम लेकिन,
हमें मालूम है हम आपकी नज़रों में जीते हैं,

मेरे हर शेर पर “अंकुर” यहाँ कुछ दिल धड़कते हैं,
यहाँ सब ज़िंदगी को हो न हो खतरों में जीते हैं,

-अस्तित्व "अंकुर"
सौजन्यः फेसबुक पेज तेरे नाम से

6 comments:

  1. सुन्दर प्रस्तुति-
    आभार आदरणीया-

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि का लिंक आज शुक्रवार (30-08-2013) को राज कोई खुला या खुली बात की : चर्चा मंच 1353में "मयंक का कोना" पर भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  4. भाव का सागर है पूरी गजल।

    ReplyDelete
  5. जमाने की नज़र में हो चुके हैं खाक हम लेकिन,
    हमें मालूम है हम आपकी नज़रों में जीते हैं,
    बहुत सुन्दर पंक्तियाँ .

    ReplyDelete