Sunday, May 4, 2014

"दसवाँ ग्रह".............यशोदा



 "हँसी में है,,, दुनिया को जोड़ने की माद्दा !!"
आज विश्व हास्य दिवस है..
विश्व दिवस के रूप में प्रथम आयोजन 11जनवरी,1998 में किया गया
तब से "विश्व हास्य दिवस" प्रत्येक वर्ष मई महीने के 
पहले रविवार को मनाया जाता है
"विश्व हास्य दिवस" का लोकप्रियता 
हास्य योग आंदोलन के माध्यम से पूरी दुनिया में फैल गई
 
मैं भी अनजान थी आज नवभारत के अवकाश अंक के "कव्हर स्टोरी" में दिखा तो प्रेरित होकर आप लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से यह पोस्ट कर रही हूँ...

"दसवाँ ग्रह"
घर का दामाद है
जो सदा
वक्र व क्रूर
रहा करता है
और पूजा भी
जाता है सदा
और तो और
निवास करता है
कन्या राशि में
सदा..... 

"कुर्सी"
अरे मेरे बाप
कहाँ भागे जा रहे हैं आप
क्या कोई आफत आने वाली है
नहीं भाई ! सुना नहीं आपने
उधर एक कुर्सी खाली है 


"चुनाव"
शेर ने हिरण से कहा
हम सब जानवर भाई हैं
मिल-जुल कर रहना है
हिरण ने सोचा क्या बात है
लगता है चुनाव पास है


श्री शैलेन्द्र चौहान
गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश
के आलेख से प्रेरित होकर लिखी गयी है उपरोक्त रचना
आभार उनको
सादर...
यशोदा
 





6 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन विश्व हास्य दिवस - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (05-05-2014) को "मुजरिम हैं पेट के" (चर्चा मंच-1603) पर भी होगी!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  3. जामातो दशम ग्रहा। सरकारी दामाद की बात........

    ReplyDelete