क्या आप एक भिखारी से बेहतर हैं.......
नामः मस्सू उर्फ मालना, उम्र 60 वर्ष
मस्सू की जायदाद
अकेले की 30 लाख की जायदाद
प्रतिदिन की आय 1,000 से 1,500
प्रतिदिन की आय 1,000 से 1,500
भीख माँगने का ठीहा: लोखण्डावाला.
मुख्यतः ऊँची दर वाले हॉटल के सामने
इस ह़ॉटल में मुख्यतः टीवी और फिल्म कलाकार आते हैं
काम का समय: सायं 8 से 3 वजे सुबह तक
स्वयं का मकान:
इस ह़ॉटल में मुख्यतः टीवी और फिल्म कलाकार आते हैं
काम का समय: सायं 8 से 3 वजे सुबह तक
स्वयं का मकान:
अंधेरी वेस्ट आम्बोली में खुद का एक एक बी.एच.के मकान
और नजदीक में ही एक और एक बी.एच.के मकान का मालिक है
आम्बोली में मस्सू काएक बी.एच.के मकान. दोनो मकान
परिवार: पत्नी व दो लड़के और बहू साथ मे रहते हैं
प्रतिदिन आय: रु.1000 से 1500.
:जायदाद:
30 रु की जायदाद. एक लड़का झाड़ू बनाकर धूम-धूम कर अंधेरी स्टेशन के आस-पास बिक्री करता है और वह इससे अतिरिक्त आय प्राप्त करता है, एसका पूर्ण विवरण अप्राप्त है.
:रोज की दिनचर्या:
मस्सू रोज शाम को दाग रहित चमकते कपड़ों में ऑचो में बैठकर लोखण्डावाला पहुँचता है, और अपने काम करने के कपड़े एड लैब के पास बदलता है, वह उस कपड़ों को काम के समय तक पहने रहता है..उसने अपने भीख माँगने के एरिया का पूर्ण निरीक्षण कर रखा है....पूरे क्षेत्र में उसके अलावा कोई और भिखारी नहीं फटकता..वह अपने घर के रास्ते में आगे चल कर ऑटो पर सवार होकर वापस घर पहुँचता है.... अपने कपड़े वह यशराज स्टूडियो के पास बदलता है.
प्रतिदिन आय: रु.1000 से 1500.
:जायदाद:
30 रु की जायदाद. एक लड़का झाड़ू बनाकर धूम-धूम कर अंधेरी स्टेशन के आस-पास बिक्री करता है और वह इससे अतिरिक्त आय प्राप्त करता है, एसका पूर्ण विवरण अप्राप्त है.
:रोज की दिनचर्या:
मस्सू रोज शाम को दाग रहित चमकते कपड़ों में ऑचो में बैठकर लोखण्डावाला पहुँचता है, और अपने काम करने के कपड़े एड लैब के पास बदलता है, वह उस कपड़ों को काम के समय तक पहने रहता है..उसने अपने भीख माँगने के एरिया का पूर्ण निरीक्षण कर रखा है....पूरे क्षेत्र में उसके अलावा कोई और भिखारी नहीं फटकता..वह अपने घर के रास्ते में आगे चल कर ऑटो पर सवार होकर वापस घर पहुँचता है.... अपने कपड़े वह यशराज स्टूडियो के पास बदलता है.
नामः कृष्ण कुमाल गीते, 42
कृष्ण की जायदाद
5 लाख रु. की जायदाद
प्रतिदिन की आय रु. 1,500 से 2,000
कृष्ण की जायदाद
5 लाख रु. की जायदाद
प्रतिदिन की आय रु. 1,500 से 2,000
भीख माँगने का ठीहा: सी सी टैंक, चर्नी रोड
काम का समय:
अल सुबह से देर शाम तक
परिवार में भाई और भाई की पत्नी बच्चे सहित
काम का समय:
अल सुबह से देर शाम तक
स्वयं का मकान:
नोल्लसोपारा में खुद का एक एक बी.एच.के मकान
खुद का एक एक बी.एच.के अपार्टमेन्ट नाल्लासोपारा में जिसमें वह अपने भाई के साथ रहता हैपरिवार में भाई और भाई की पत्नी बच्चे सहित
नामः भरत जैन, उम्र 45
भरत की जायदादः लगभग 70 लाख की जायदाज उसकी खुद की है
प्रतिदिन आयः 2000 रुपये से 2500 रुपये तक
भरत की जायदादः लगभग 70 लाख की जायदाज उसकी खुद की है
प्रतिदिन आयः 2000 रुपये से 2500 रुपये तक
भीख माँगने की जगहः छत्रपति टर्मिनल्स और आजाद मैदान
काम का समयः अल सुबह से देर रात तक
भरत जैन की प्रापर्टी परेल मे दो एक बी.एच.के अपार्टमेन्ट, वहाँ उसके भाई का परिवार रहता है,
और स्वयं भरत हफ्ते मे एक बार अपने घर जाता है..
उसके परिवार का अलग व्यवसाय है वे लोग स्कूली कॉपी किताबों की दुकान लगा रखे है
काम का समयः अल सुबह से देर रात तक
भरत जैन की प्रापर्टी परेल मे दो एक बी.एच.के अपार्टमेन्ट, वहाँ उसके भाई का परिवार रहता है,
और स्वयं भरत हफ्ते मे एक बार अपने घर जाता है..
उसके परिवार का अलग व्यवसाय है वे लोग स्कूली कॉपी किताबों की दुकान लगा रखे है
भरत जैन का परेल स्थित मकान जिसमें वह खुद रहता है
व सामने का हिस्सा जूस सेन्टर को किराये पर दे रखा है
उसके परिवार में पत्नी व दो बच्चें हैं जो क्रमशः दसवीं और बारहवीं मे पढ़ते हैं
व सामने का हिस्सा जूस सेन्टर को किराये पर दे रखा है
उसके परिवार में पत्नी व दो बच्चें हैं जो क्रमशः दसवीं और बारहवीं मे पढ़ते हैं
नामः हाज़ी, उम्र 26
हाज़ी की जायदादः लगभग 15 लाख की जायदाज उसकी खुद की हैप्रतिदिन आयः 1000 रुपये से 2000 रुपये तक
भीख माँगने की जगहः देवनार और चेम्बूर
अधिकतर मंदिर और मस्जिद के आसपासकाम का समयः आराम से... मंदिर व मस्जिद के समयानुसारस्वयं का मकान: और मकान में उसकी माँ और ज़री गोटा का काम फैला रखा है और 15 लोगों को रोजगार भी दे रहा है
परिवार में उसकी माँ और बहन है
----------------<(पर्याय )>-----------------
Name: Doesn't matter , A Software Engineer
S/W Engineer 's Assets: Rented (shared by friends also) house
Day's earning: for fresher less than 1000
Works @ : Doesn't Matter .
Working Hours: Day and Night
Family: as normal one has
His worth: Kuchh bhi nahi
क्या सोच रहे हो..कटोरा उठाओ और चल पड़ो ... !!!
;o)
प्रस्तुतिकरणः विशाल दासsonuvishal@hotmail.com
आपकी इस प्रस्तुति की चर्चा कल सोमवार [29.07.2013]
ReplyDeleteचर्चामंच 1321 पर
कृपया पधार कर अनुग्रहित करें
सादर
सरिता भाटिया
are bap re................
ReplyDeleteव्यंग नहीं हकीकत है-
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति-
आभार आदरेया-
रोचक।।
ReplyDeleteनये लेख : प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक : डॉ . सलीम अली
वाह भिखारी हो तो ऐसे..
ReplyDeleteबहुत रोचक प्रस्तुति ..
कहीं इनको देखकर और लोग इनके पीछे न पड़ जायं ...
सच पैसा कमाना भी एक बहुत बड़े कला है ..
हकीकत का बयाँ ।
ReplyDelete