Thursday, November 24, 2016

वर्तमान साहित्य.......... राकेशधर द्विवेदी



कवि नजरबंद है और लेखनी निराश है
भारत धरा की जनता अब तो उदास है  

साहित्य जगत से अब न कोई रह गई आशा
क्योंकि वहां पसरा हुआ है सन्नाटा

सूर्य हुआ अस्त है, लुटेरा हुआ मस्त है
साहित्यकार आज यश भारती में व्यस्त है  

देश और प्रदेश में लुट रहा इंसान है
न्याय है रो रहा, चीखता हर विद्वान है

त्राहि-त्राहि मच रही हर नगर हर गली
मगर साहित्यकार को इससे है क्या पड़ी  

कवि नजरबंद है और लेखनी उदास है
भारत धरा की जनता अब तो उदास है

सृजन भी आज उदास है और गमगीन है
कवि, कविधर्म छोड़ चाटुकारिता में तल्लीन है  

लेखनी को त्यागकर सत्ता का वह दास है
जीवन वृत्त आज अवसरवादिता का संवाद है

ऐसे वह लोक धर्म कैसे निभा पाएगा
केवल सत्ता का प्रवक्ता वह कहलाएगा
  
कवि नजरबंद है और लेखनी निराश है। 

-राकेशधर द्विवेदी

1 comment: