Tuesday, March 31, 2020

मन के पलाश ...निशा माथुर

एक सुरमई भीगी-भीगी शाम, 
ओढ़कर चुनर चांदनी के नाम।

सुनो, तुम जरा मेरे साथ तो आओ,
कुछ मौसमों को भी बुला लाओ।
मैं ...... मैं बादल ले आऊं,
और इस भीगी-भीगी शाम में,
गुलमोहरी मधुमास चुराऊं।  

सुनो, तुम आज कुछ बिगड़ो, कुछ बनो, 
और आंधियां भी संग ले आओ।
मैं........मैं चिराग बन जाऊं,
और इस आंधी संग जल-जल के,
अपना विश्वास आजमाऊं।

सुनो, तुम कुछ पल पहाड़ बन जाओ, 
और सन्नाटे से लहरा जाओ।
मैं........मैं धुंधला के सांये-सी मचलूं, 
सन्नाटे में तुम्हारा नाम पुकारूं।

सुनो, तुम आज वक्त बन जाओ,
और मेरे लिए थोड़े ठहर जाओ।
मैं............मैं फिर स्मृतियां छू लूं,
दर्पण में अनुरागी छवियां निहार लूं।

सुनो, तुम आज मेरा आंगन बन जाओ,
और मेरा सपना बनकर बिखर जाओ।
मैं...मैं मन के पलाश-सी खिल जाऊं, 
अनुरक्त पंखुरी-सी झर-झर जाऊं।

सुनो, फिर एक सुरमई भीगी-भीगी शाम, 
ओढ़कर चुनर चांदनी के नाम ।
मैं........तुम्हारी आंखों के दो मोती चुराऊं
और उसमें अपना चेहरा दर्ज कराऊं।

-निशा माथुर

Monday, March 30, 2020

अच्छा हुआ ....डॉ. अख़्तर खत्री

आख़िर में हम मिल गए, अच्छा हुआ,
बाकी सब हम भूल गए, अच्छा हुआ ।

मैं मुझ में नहीं हूं, तुम ख़ुद में नहीं हो,
दूजे की रूह में घुल गए, अच्छा हुआ ।

मुराज़ई हुई सी थी ज़िंदगियां अपनी,
दिल से दिल तक खिल गए, अच्छा हुआ ।

ख़ुदा ने लिखा था और हो गया, देखो,
नसीब अपने खुल गए, अच्छा हुआ ।

आ गए तुम 'अख़्तर' की इन बाहों में,
लौट कर के ना फ़िर गए, अच्छा हुआ ।
-डॉ. अख़्तर खत्री

Sunday, March 29, 2020

बेटी- टुकड़ा है मेरे दिल का... सुधा देवरानी

मुद्दतों बाद उसका भी वक्त आया
जब वह भी कुछ कह पायी
सहमत हो पति ने आज सुना
वह भी दिल हल्का कर पायी

आँखों में नया विश्वास जगा
आवाज में क्रंदन था उभरा
कुचली सी भावना आज उठी
सोयी सी रुह ज्यों जाग उठी

हाँ!बेटी जनी थी बस मैंने
तुम तो बेटे ही पर मरते थे
बेटी बोझ, परायी थी तुमको
उससे नजरें यूँ फेरते थे...

तिरस्कार किया जिसका तुमने
उसने देवतुल्य सम्मान दिया
निज प्रेम समर्पण और निष्ठा से
दो-दो कुल का उत्थान किया

आज बुढापे में बेटे ने
अपने ही घर से किया बेघर
बेटी जो परायी थी तुमको
बिठाया उसने सर-आँखोंं पर

आज हमारी सेवा में
वह खुद को वारे जाती है
सीने से लगा लो अब तो उसे
ये प्रेम उसी की थाती है.......

सच कहती हो,खूब कहो !
शर्मिंदा हूँ निज कर्मों से......
वंश वृद्धि और पुत्र मोह में
उलझा था मिथ्या भ्रमोंं से

फिर भी धन्य हुआ जीवन मेरा
जो पिता हूँ मैं भी बेटी का
बेटी नहीं बोझ न पराया धन
वह तो टुकड़ा अपने दिल का !!

Saturday, March 28, 2020

हिन्दी ब्लॉगरों के लिए सुनहरा अवसर

हिन्दी ब्लॉगरों के लिए 
ब्लॉगर ऑफ द ईयर 2020 के लिए नामांकन शुरू


यदि आप हिन्दी ब्लॉगर है तो यह सूचना आपके लिए ही है। आप ब्लॉगर ऑफ द ईयर 2020 के लिए प्रतिभाग कर सकते है। ज्ञात रहे पिछले वर्ष 2019 का ब्लॉगर ऑफ द ईयर का अवार्ड राजस्थान के डा. चन्द्रेश छतलानी जी को मिला था, जो लघुकथाओं पर आधारित ब्लॉग का संचालन करते है और उप विजेता दिल्ली के मुकेश सिन्हा जी रहे, जो कविताओं पर आधारित ब्लॉग का संचालन करते है।
हिन्दी ब्लॉगिंग और ब्लॉगरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से iBlogger द्वारा वर्ष 2019 में ब्लॉगर ऑफ द ईयर 2020 शुरू किया गया था, जिसे ब्लॉगरों ने सराहा और बढ़-चढ़कर प्रतिभाग भी किया।
यह कार्यक्रम सिर्फ हिन्दी के ब्लॉगरों के लिए ही है, यदि आप भी हिन्दी ब्लॉग का संचालन कर रहे है तो आपको इस प्रतियोगिता में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए।

ब्लॉगर ऑफ द ईयर 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
सर्वप्रथम ब्लॉगर प्रतिभाग करने के लिए ब्लॉगर https://www.iblogger.prachidigital.in/blogger-of-the-year/ 
पर जाकर सभी नियम एवं शर्तों का अवलोकन करें। उसके बाद ब्लॉगर ऑफ द ईयर के लिए iBlogger ब्लॉग पर आवेदन करें। उसके बाद ब्लॉगर को एक पोस्ट iBlogger पर प्रकाशित करनी होगी, जिसमें  प्रतिभागी को अपनी ब्लॉग यात्रा व अपने ब्लॉग से संबधित जानकारी देनी होगी।
इसके अलावा पोस्ट में प्रतिभागी ब्लॉगर को एक अन्य ब्लॉगर (ब्लॉग पते के साथ) को इस Award के लिए नामित करना है जो कि अनिवार्य है। इसमें यह भी बताना आवश्यक है कि आपने उन्हे क्यों नामित किया है या उन्हे यह Award क्यों मिलना चाहिए।
ध्यान दें, यदि नामित होने वाले ब्लॉगर को इस Contest का प्रतिभागी होना अनिवार्य है, इसलिए यदि आपके द्वारा नामित किया गया ब्लॉगर प्रतिभागी नहीं है तो वह ब्लॉगर प्रतिभाग करने के लिए आवेदन कर सकता है।
वहीं, यदि आपके द्वारा नामांकित ब्लॉगर प्रतिभागी नहीं है, तो आप उसे नामांकन की सूचना देकर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है। आपके द्वारा नामित ब्लॉगर प्रतिभागी को एक प्वाइंट मिल जायेगा, जो नामित प्रतिभागी के लिए विजेता बनने में सहयोगी होगा। यदि आपको दूसरे ब्लॉगर ने आपको नामांकित किया है, तो आपको अपनी पोस्ट में उसका उल्लेख करना आवश्यक है।

प्रतिभागियों को पुरस्कार / सम्मान

विजेता प्रतिभागी को iBlogger की ओर से Blogger of the Year 2020 की उपाधि प्रदान की जायेगी। iBlogger की ओर से विजेता को Certificate एवं Trophy कोरियर द्वारा प्रेषित किया जायेगा।
Runner Up को iBlogger की ओर से Blogger of the Year 2020 के Runner Up की उपाधि प्रदान की जायेगी। साथ ही Runner Up को भी Certificate जो कि iBlogger की ओर से कोरियर द्वारा प्रेषित किया जायेगा।
इसके अलावा विजेता एवं उप विजेता के अलावा सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को iBlogger की ओर से Top 10 - Blogger of Year 2020 की उपाधि प्रदान की जायेगी। iBlogger ओर से इन 10 प्रतिभागियों को Printable Digital Certificate प्रदान किए जायेंगे।
ध्यान दें कि ब्लॉगर ऑफ द ईयर में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2020 है।

कैसे चयनित किया जायेगा ब्लॉगर ऑफ द ईयर
Blogger of the Year 2020 की उपाधि ब्लॉग की गुणवत्ता, पाठकों के लिए ब्लॉग का महत्व, ब्लॉगर को मिले नामांकन, ब्लॉगर द्वारा लिखी गई पोस्ट के अवलोकन के पश्चात निर्णायक टीम द्वारा दिया जायेगा। 

यदि आप पोस्ट में अपने अनुसार कोई बदलाव करना चाहते हैं या संबधित कोई अन्य जानकारी चाहते है तो दिये गये लिंक पर जाकर अवलोकन कर सकते है-

https://www.iblogger.prachidigital.in/blogger-of-the-year/ 

Friday, March 27, 2020

आँगन...आशा लता सक्सेना

बदले समय के  साथ में  
बढ़ती जनसंख्या के भार से
बड़े मकानों का चलन न रहा  
रहनसहन का ढंग बदला |
पहले बड़े मकान होते थे
उनमें आँगन होते थे अवश्य
दोपहर में चारपाई डाल महिलाएं
 बुनाई सिलाई करतीं थीं
 धूप का आनंद लेतीं थीं |
अचार चटनी मुरब्बे में धूप लगातीं
गर्मीं में ऊनी कपडे सुखाना 
सम्हाल कर रखना नहीं भूलतीं थीं
आँगन  ही  थी  कर्मस्थली उनकी |
बच्चों के  खेल का मैदान भी वही था  
 रात में चन्दा मांमा को देख कर  खुश होने  को कैसे भूलें
तारों  के संग बातें करना
 मां से  कहानी सुनना  न  छूटा कभी |
जब कोई तारा टूटता
 मांगी   मुराद पूरी करता
हाथ जोड़    कभी  मन की  मुराद  माँगते
या चाँद पकड़ने के लिए बहुत बेचैन रहते  |
मां थाली में जल भर कर 
चन्द्रमा के अक्स को दिखा कर हमें बहलातीं 
फिर थपकी दे कर हमें सुलातीं | 
आज  शहरों के बच्चे रात में
बाहर निकलने से भयाक्रांत होते है
शायद उन्हें यही भय रहता है
 कहीं चाँद उन पर ना  गिर जाए |
कारण समझने में देर न लगी
बढ़ती आबादी ने आँगन सुख से दूर किया है
छोटे मकानों में आँगन की सुविधा कहाँ  
  यादें भर शेष रह गईं है घर के बीच आँगन की !!

लेखिका - आशा लता सक्सेना 

Thursday, March 26, 2020

अजनबी हूँ इस अजनबी शहर में...अजय कुमार सिंह

अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में
तलाश अपनेपन कि यहाँ  जारी है

होश को होश नहीं मय के आगोश में
ख़तम न होने वाली ये बेकरारी है

अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में …

हर रात सी लेता हूँ मैं चाक दिल के
सुबह फिर चोट खाने की  तैयारी है

अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में …

मेरा वजूद तो  बंजारों सा है
फिर किसी और मकाम की बारी है

अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में …

रखना पड़ता है निवालों का हिसाब
इस मुल्क में इसकदर बेरोजगारी है

अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में …

इस कदर हैं बदहाल है मेरा नसीब
कमी पैसों कि मेरी खाईश पे भारी है

अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में …

अजनबी  हूँ  इस अजनबी शहर में
तलाश अपनेपन कि यहाँ  जारी है

Wednesday, March 25, 2020

तन्हा रहने को बूढ़े मजबूर हुव...दिगंबर नासवा

धीरे धीरे अपने सारे दूर हुवे
तन्हा रहने को बूढ़े मजबूर हुवे


बचपन बच्चों के बच्चों में देखूँगा

कहते थे जो उनके सपने चूर हुवे


नाते रिश्तेदार सभी उग आए हैं

लोगों का कहना है हम मशहूर हुवे


घुटनों से लाचार हुवे उस दिन जो हम

किस्से फैल गये की हम मगरूर हुवे


गाड़ी है पर कंधे चार नहीं मिलते

जाने कैसे दुनिया के दस्तूर हुवे


पहले उनकी यादें में जी लेते थे

यादों के किस्से ही अब नासूर हुवे !


लेखक - दिगंबर नासवा 

Tuesday, March 24, 2020

वक्त चुराना होगा.....अनीता जी

वक्त चुराना होगा !

काल की तरनि बहती जाती
तकता तट पर कोई प्यासा,
सावन झरता झर-झर नभ से
मरुथल फिर भी रहे उदासा !

झुक कर अंजुलि भर अमृत का भोग लगाना होगा
वक्त चुराना होगा !

समय गुजर ना जाए यूँ ही
अंकुर अभी नहीं फूटा है,
सिंचित कर लें मन माटी को
अंतर्मन में बीज पड़ा है !

कितने रैन-बसेरे छूटे यहाँ से जाना होगा
वक्त चुराना होगा !

कोई हाथ बढ़ाता प्रतिपल
जाने कहाँ भटकता है मन,
मदहोशी में डुबा रहा है
मृग मरीचिका का आकर्षण !

उस अनन्त में उड़ना है तो सांत भुलाना होगा
वक्त चुराना होगा !

जग की नैया सदा डोलती
हिचकोले भी कभी लुभाते,
जिन रस्तों से तोबा की थी
लौट-लौट कर उन पर आते !

नई राह चुनकर फिर उस पर कदम बढ़ाना होगा
वक्त चुराना होगा !

Sunday, March 22, 2020

हालात .....नादिर खान

नियम/अनुशासन
सब आम लोगों के लिए है
जो खास हैं
इन सब से परे हैं
उन पर लागू  नहीं होते
ये सब
ख़ास लोग तो तय करते हैं
कब /कौन/ कितना बोलेगा
कौन सा मोहरा
कब / कितने घर चलेगा
यहाँ शह भी वे ही देते हैं 
और मात भी
आम लोग मनोरंजन करते हैं 
आम लोगों का रेमोट
ख़ास लोगों के हाथों में होता है 
वे नचाते हैं
आम लोग नाचते हैं.....
मगर हालात
हमेशा एक जैसे नहीं होते
और न ही बदलने में वक़्त लगता
बस !! एक हल्का सा झटका
और खिसकने लगती है
पैरों के नीचे से ज़मीन
फिर जैसे मुट्ठी से रेत
जितना ज़ोर लगाओ
उतनी ही तेजी से फिसलते हैं हालात.....

Saturday, March 21, 2020

बीमार सा लगता है मेरा शहर....शुभा मेहता

आज बीमार सा लगता है 
मेरा ये शहर 
कभी गुलजा़र हुआ करता था 
हर तरफ हुआ करती थी 
ताजा हवा ...
जिसके झोंके से 
मिलता था सुकून .
पेड़ों की शाखों पर 
गाते थे पक्षी ..
आज देखो तो 
बस धुआँ ही धुआँ 
खाँसते लोग ...
प्रदूषण के मारे 
बेहाल ......!!
      
लेखिका - शुभा मेहता 

Friday, March 20, 2020

आज विश्व गौरैया दिवस पर ...इ. गणेश बागी

20 मार्च 
"विश्व गौरैया दिवस" 
पर विशेष : 
"गौरैया" 
याद आ रही है...
करीने से बँधी चोटियाँ
आँगन में खेलती बेटियाँ
गुड्डा-गुड़िया, गोटी-चिप्पी,
आइ-स्पाइस, छुआ-छुई
चंदा-चूड़ी, लँगड़ी-बिच्छी

याद आ रहा है...
गाँव का पुराना घर
घर के सामने खड़ा पीपल का घना पेड़
जो रोक लेता लू के थपेड़ो को
जैसे सहन पर बैठे हों दादाजी
रोक लेते बुरी बलाओं को

याद आ रहा है...
सुबह-सुबह तुलसी के चौरा पर
दादी माँ का जल चढ़ाना
फिर कुछ लोटा जल
आँगन के कोने में पड़े
मिट्टी के नाद में भर देना

याद आ रहा है...
भात बनाने से पहले माँ का
एक मुट्ठी कच्चे चावल
आँगन में बिखेर देना.. 
फिर...
न जाने कहाँ से आ जाता
गौरैयों का झुण्ड
चुग लेते वे चावल के दाने
जल भरे नाद में
जल-क्रीडा करते

अब तो शहर में छोटा सा घर
न वो घना पीपल का पेड़
और ना ही दादा-दादी
ससुराल चली गयीं बेटियाँ
नहीं आता वो गौरैयों का झुण्ड

आज माँ ने फिर से बिखेर दिया है 
बालकोनी में
कच्चे चावल के कुछ दाने
और रख दिया है पानी भरा पात्र

आहा ! यह क्या...
आ गयीं कुछ गौरैया
जैसे बड़े दिन बाद आयी हों
पीहर में बेटियाँ....
-गणेश बाग़ी

Thursday, March 19, 2020

लडकियों दुनिया बदल रही हैं.....नीलिमा शर्मा

लडकियों
दुनिया बदल रही हैं
किस्मत चमक रही हैं
अब घर बेठने से कम नही चलेगा
उठो निकलो काम पर अपने काम से

रास्ता अँधेरा होगा
दूर पर कही सवेरा होगा
रोशन करनी हैं तुम्हे दुनिया
उठो चलो कदम बढाओ शान से

एक अकेली मत चलो
आपस में तुम मत लड़ो
छा सकती हो तुम दुनिया पर
जब चला दो झुण्ड में तीर कमान से

कारवां होने लगा छोटा
नर नारी की जातका
कन्या को भी जन्मदो
और समूह बनाओ उनका तुम सम्मान से

एकता मैं बल हैं
बल ही बलवान हैं
नारी ही नारी की दुश्मन
झूठ कर दो इस बयां को अपने ज्ञान से .....

- नीलिमा शर्मा

Wednesday, March 18, 2020

फलसफा ज़िन्दगी का....संगीता स्वरुप

Image result for boat and river images
ज़िंदगी की नाव ,मैंने 
छोड़ दी है इस 
संसार रूपी दरिया में ,
बह रही है हौले हौले ,
वक़्त के हाथों है 
उसकी पतवार ,
आगे और आगे 
बढ़ते हुये यह नाव 
छोड़ती जाती है 
पानी पर भी निशान ,
जैसे जैसे बहती है नाव 
पीछे के निशान भी 
हो जाते हैं धूमिल ,
यह देखते हुये भी 
हम खुद को नहीं बनाते 
इस दरिया की तरह , 
 लगे रहते हैं हम 
पुराने निशानों की खोज में 
और  करते रहते हैं शिकायत कि
दर्द के सिवा  हमें 
कुछ नहीं मिला , 
चलो आज नाव से ही सीखें 
ज़िंदगी का फलसफा 
आगे बढ़ने में ही है 
असल मज़ा 
निशान देखने के लिए 
गर नाव रुक जाएगी 
अपने पीछे फिर कोई 
निशान भी नहीं बनाएगी । 


Tuesday, March 17, 2020

मिलावट ..गोपाल दास नीरज


1.
मौसम कैसा भी रहे कैसी चले बयार
बड़ा कठिन है भूलना पहला-पहला प्यार
2.
भारत माँ के नयन दो हिन्दू-मुस्लिम जान
नहीं एक के बिना हो दूजे की पहचान
3. 
बिना दबाये रस न दें ज्यों नींबू और आम
दबे बिना पूरे न हों त्यों सरकारी काम
4.
अमरीका में मिल गया जब से उन्हें प्रवेश
उनको भाता है नहीं अपना भारत देश
5.
जब तक कुर्सी जमे खालू और दुखराम
तब तक भ्रष्टाचार को कैसे मिले विराम
6.
पहले चारा चर गये अब खायेंगे देश
कुर्सी पर डाकू जमे धर नेता का भेष
7.
कवियों की और चोर की गति है एक समान
दिल की चोरी कवि करे लूटे चोर मकान
8.
गो मैं हूँ मँझधार में आज बिना पतवार
लेकिन कितनों को किया मैंने सागर पार
9.
जब हो चारों ही तरफ घोर घना अँधियार
ऐसे में खद्योत भी पाते हैं सत्कार
10.
जिनको जाना था यहाँ पढ़ने को स्कूल
जूतों पर पालिश करें वे भविष्य के फूल
11.
भूखा पेट न जानता क्या है धर्म-अधर्म
बेच देय संतान तक, भूख न जाने शर्म
12.
दोहा वर है और है कविता वधू कुलीन
जब इसकी भाँवर पड़ी जन्मे अर्थ नवीन
13.
गागर में सागर भरे मुँदरी में नवरत्न
अगर न ये दोहा करे, है सब व्यर्थ प्रयत्न
14.
जहाँ मरण जिसका लिखा वो बानक बन आए
मृत्यु नहीं जाये कहीं, व्यक्ति वहाँ खुद जाए
15.
टी.वी.ने हम पर किया यूँ छुप-छुप कर वार
संस्कृति सब घायल हुई बिना तीर-तलवार
16.
दूरभाष का देश में जब से हुआ प्रचार
तब से घर आते नहीं चिट्ठी पत्री तार
17.
आँखों का पानी मरा हम सबका यूँ आज
सूख गये जल स्रोत सब इतनी आयी लाज
18.
करें मिलावट फिर न क्यों व्यापारी व्यापार
जब कि मिलावट से बने रोज़ यहाँ सरकार
-गोपालदास नीरज


Monday, March 16, 2020

शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा ..गुलज़ार


हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते

 जिस की आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते

लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसे दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते

जागने पर भी नहीं आंख से गिरतीं किर्चें
इस तरह ख़्वाबों से आंखें नहीं फोड़ा करते

शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जाने वालों के लिए दिल नहीं थोड़ा करते

जा के कोहसार से सर मारो कि आवाज़ तो हो
ख़स्ता दीवारों से माथा नहीं फोड़ा करते
- गुलज़ार

Sunday, March 15, 2020

मैं और चिड़िया.....ओंकार



एक मैं हूँ,
जो कभी गाता हूँ,
तो दरवाज़े-खिड़कियाँ 
बंद कर लेता हूँ,
एक वह चिड़िया है,
जो कहीं से 
उड़ती हुई आती है,
मेरी खिड़की के पास 
मुक्त कंठ से गाती है.

मेरी आवाज़ 
मेरे ही घर में 
घुटकर रह जाती है,
उसका गीत 
पूरा मुहल्ला सुनता है !!



लेखक परिचय - ओंकार 

Saturday, March 14, 2020

इम्तहां रोज लेती रही जिन्दगी ....प्रीती श्रीवास्तव

प्यार के लिये आँसू बहाना पड़ा।
फिर जमाने से इसको छुपाना पड़ा।।

लोग बदनाम कर दे न हमको सनम।
सोचकर गम बहुत हमको खाना पड़ा।।

आँख भरती रही रात दिन ये मेरी।
दर्द सीनें में फिर भी दबाना पड़ा।।

इम्तहां रोज लेती रही जिन्दगी।
खौफ को दूर खुद से  भगाना पड़ा।।

रिश्ते नाजुक बहुत हैं मेरे यार सुन।
काँटों पे चल के इन्हें निभाना पड़ा।।

इनसे बचना भी मुमकिन कहाँ था कभी।
हार कर इन्हें अपना बनाना पड़ा।।

अब न छूटे कभी इल्तजा है यही।
या खुदा सिर तेरे दर झुकाना पड़ा।।
-प्रीती श्रीवास्तव