हाटकोटी मंदिर शिमला से 100 किलोमीटर दूरी पर पब्बर नदी के किनारे प्राचीन हाटकोटी मंदिर स्थित है। हाटेशवरी माता का यह प्रसिद्ध मंदिर महिषासुरमर्दिनी (दुर्गा) का है और दूसरा शिव का। मंदिर पत्थर को तराश कर बनाया गया है जिस पर पहले पत्थर का बड़ा अमलक स्थापित था इस मंदिर में स्थापित महिषासुरमर्दिनी की भव्य प्रतिमा दसवीं शताब्दी की है। दो मीटर ऊंची कांस्य प्रतिमा कला की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है।
ये मंदिर पांच पांडवों ने अपने वनवास के अंतिम वर्ष अज्ञात वास में बनाया था। इस मंदिर में ही उन्होंने अपनी सफलता की कामना की थी।
ये मंदिर पांच पांडवों ने अपने वनवास के अंतिम वर्ष अज्ञात वास में बनाया था। इस मंदिर में ही उन्होंने अपनी सफलता की कामना की थी।
The historical temple of Mata Hateshwari is located in Hatkoti village that lies on the banks of Pabbar River, which is approximately 100 Km far from Shimla. It is away from the hustle and bustle of the city and provides inner peace to the mind and one feels the presence of divinity in the whole atmosphere.
काफी लोगों को जिज्ञासा है कि
माँ हाटेशवरी का नाम पहली बार सुन रहे हैं..
मंदिर माता श्री का है कहाँ
आज समय था मेरे पास
सो सोची मैं चलो आज
भाई कुलदीप जी के शहर में ही चलें
सो पहुुँच गई शिमला..कड़ाके की ठण्ड है वहाँ
प्रस्तुत हैं माँ हाटेशवरी की सम्पूर्ण तो नहीं कह सकती
पर हाँ विस्तृत जानकारी
सादर
यशोदा
जानकारियाँ..
हिमांचल टूरिज़्म के सौजन्य से
सो सोची मैं चलो आज
भाई कुलदीप जी के शहर में ही चलें
सो पहुुँच गई शिमला..कड़ाके की ठण्ड है वहाँ
प्रस्तुत हैं माँ हाटेशवरी की सम्पूर्ण तो नहीं कह सकती
पर हाँ विस्तृत जानकारी
सादर
यशोदा
जानकारियाँ..
हिमांचल टूरिज़्म के सौजन्य से