मैं दहशतगर्द था मरने पे बेटा बोल सकता है
हुकूमत के इशारे पे तो मुर्दा बोल सकता है
यहाँ पर नफ़रतों ने कैसे कैसे गुल खिलाये हैं
लुटी अस्मत बता देगी दुपट्टा बोल सकता है
हुकूमत की तवज्जो चाहती है ये जली बस्ती
अदालत पूछना चाहे तो मलबा बोल सकता है
कई चेहरे अभी तक मुँहज़बानी याद हैं इसको
कहीं तुम पूछ मत लेना ये गूंगा बोल सकता है
बहुत सी कुर्सियाँ इस मुल्क में लाशों पे रखी हैं
ये वो सच है जिसे झूठे से झूठा बोल सकता है
सियासत की कसौटी पर परखिये मत वफ़ादारी
किसी दिन इंतक़ामन मेरा गुस्सा बोल सकता है
हुकूमत के इशारे पे तो मुर्दा बोल सकता है
यहाँ पर नफ़रतों ने कैसे कैसे गुल खिलाये हैं
लुटी अस्मत बता देगी दुपट्टा बोल सकता है
हुकूमत की तवज्जो चाहती है ये जली बस्ती
अदालत पूछना चाहे तो मलबा बोल सकता है
कई चेहरे अभी तक मुँहज़बानी याद हैं इसको
कहीं तुम पूछ मत लेना ये गूंगा बोल सकता है
बहुत सी कुर्सियाँ इस मुल्क में लाशों पे रखी हैं
ये वो सच है जिसे झूठे से झूठा बोल सकता है
सियासत की कसौटी पर परखिये मत वफ़ादारी
किसी दिन इंतक़ामन मेरा गुस्सा बोल सकता है
-मुनव्वर राना
श़ायर ज़नाब मुनव्वर राना
उर्दू साहित्य की दुनिया में मुनव्वर राणा एक आधार स्तम्भ हैं
उनकी नज्मों व ग़ज़लो को लोगों ने हाँथो-हाँथ लिया
श्री राणा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्म लिया एवं
उन्होंनें अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा कोलकाता में गुजारा
श्री राणा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्म लिया एवं
उन्होंनें अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा कोलकाता में गुजारा
बहुत सी कुर्सियाँ इस मुल्क में लाशों पे रखी हैं
ReplyDeleteये वो सच है जिसे झूठे से झूठा बोल सकता है
बहुत शानदार गज़लकार हैं राणा साहब
बहुत बढिया
ReplyDeleteबहुत सुंदर
बहुत खूब!
ReplyDeleteबढिया, बहुत सुंदर
ReplyDelete