Tuesday, January 10, 2017

वो आएं फ़कीरी का आँचल ओढ़........... श्री पंकज त्रिवेदी

रफ़्ता रफ़्ता कोई आ जाएं करीब पता न चले
वो आएं फ़कीरी का आँचल ओढ़ पता न चलें  

किवाड़ों से वो देखता रहा उन्हें दिन-रात यहाँ 
दिल की दीवारों पे कब दस्तक दें पता न चले 

इंसान घिरा रहता आशंकाओं से इंसान के प्रति
फ़क़ीरों में या इंसानों में कौन है यह पता न चले  
  
महफ़िलों में उनका आना ही बस काफ़ी होता है 
महफ़िल में कब वो सूफ़ियाना बैठें पता न चले 
-श्री पंकज त्रिवेदी
अनहद कृति से  

3 comments: