Wednesday, August 20, 2014

वो ज़िंदगी सवाल हुई...........दुष्यन्त कुमार


बहुत सम्भाल के रक्खी तो पाएमाल हुई
सड़क पे फेंक दी तो जिन्दगी निहाल हुई

बड़ा लगाव है इस मोड़ को निगाहों से
कि सबसे पहले यहीं रोशनी हलाल हुई

कोई निज़ात की सूरत नहीं रही, न सही
मगर निज़ात की कोशिश तो एक मिसाल हुई

मेरे ज़ेहन पे ज़माने का वो दबाव पड़ा
जो एक स्लेट थी वो ज़िंदगी, सवाल हुई

समुद्र और उठा, और उठा, और उठा
किसी के वास्ते ये चांदनी वबाल हुई

उन्हें पता भी नहीं है कि उनके पांवो से
वो खूं बहा है कि ये गर्द भी गुलाल हुई

मेरी ज़ुबान से निकली तो सिर्फ नज़्म बनी
तुम्हारे हाथ में आई तो एक मशाल हुई

पाएमालः रौंदी हुई
-दुष्यन्त कुमार
प्राप्ति स्रोतः मधुरिमा

5 comments:

  1. ये सुबहो शफ़क फूल उठी वो शाम शम्मे-रूई..,
    वक्त की रानाई भी लम्हे में रोजो-साल हुई.....

    ReplyDelete
  2. वाह ...बहुत ही बढिया प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  3. Beautiful Writing..

    http://swayheart.blogspot.com/2014/09/blog-post_35.html

    ReplyDelete