कुछ रिश्ते अनाम होते है 
पर वो रिश्ते
दिल के करीब होते है 
अनाम होने पर भी रिश्ते 
कायम रहते है !
पर जब भी उन्हें नाम देने 
की कोशिश की जाती है !
तो जाने क्यूँ 
वो रिश्ते लड़खड़ाने लगते है 
नाम से रिश्ते तो बन्ध जाते है !
पर बेनाम आगे बढ़ते जाते है 
न कोई बंधन और न ही कोई सहारा 
सच्ची मुस्कान लिए होते है 
अनाम रिश्ते !
सभी बन्धनों से मुक्त ,
बिना किसी सहारे के लम्बी दूरी तक 
साथ निभाते है अनाम रिश्ते ! 
हमेशा दिल के पास होते है 
ये अनाम रिश्ते 
अपनेपन का नाम साथ लेकर ही
बस खास होते है !!


 
अपनेपन का नाम साथ लेकर ही
ReplyDeleteबस खास होते है
ये अनाम रिश्ते ..,
बहुत सुन्दर सृजन !!
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteवाह!!संजय जी ,अनुपम सृजन ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर सृजन
ReplyDeleteसादर
वाह बहुत खूब बेहतरीन रचना ।
ReplyDeleteनाम देते ही अपेक्षाएँ जो बढ़ जाती हैं।
ReplyDeleteइसीलिए अनाम रिश्ते दिल के ज्यादा करीब होते हैं।
वाह! बहुत शानदार।
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना 👌
ReplyDelete