Monday, January 8, 2018

छह हाइकु.....विभा रानी श्रीवास्तव

1
ठूँठ का मैत्री
वल्लरी का सहारा
मर के जीया।
2
शीत में सरि
स्नेह छलकाती स्त्री
फिरोजा लगे।
3
गरीब खुशियाँ
बारम्बार जलाओ
बुझे दीप को।
4
क्षुधा साधन
ढूंढें गौ संग श्वान
मिलते शिशु।
5
आस बुनती
संस्कार सहेजती
सर्वानन्दी स्त्री।
सर्वानन्दी = जिसको सभी विषयों में आनंद हो 
6
स्त्री की त्रासदी
स्नेह की आलिंजर
प्रीत की प्यासी।
-विभा रानी श्रीवास्तव

7 comments:

  1. बहुत सुंदर रचना जी आदरणिया विभा रानी श्रीवास्तव जी

    ReplyDelete
  2. अद्भुत अप्रतिम।
    बहुत सुंदर हाइकु दी जी ।
    सुप्रभात शुभ दिवस।

    ReplyDelete
  3. आभारी हूँ...
    आपके ब्लॉग पर लेखन का पहुँच जाना बड़े मान की बात
    भावुकतापूर्ण भावानुभूति होती है
    सस्नेहाशीष संग शुक्रिया छोटी बहना 😍😍

    ReplyDelete
  4. बहुत ही उम्दा

    ReplyDelete
  5. लाजवाब हाइकु

    ReplyDelete