Monday, September 23, 2019

हाँ , मैं प्रवासी हूँ ..मंजू मिश्रा



हाँ
मैं प्रवासी हूँ
शायद इसी लिए
जानता हूँ
कि मेरे देश की
माटी में
उगते हैं रिश्ते
*
बढ़ते हैं
प्यार की धूप में
जिन्हें बाँध कर
हम साथ ले जाते हैं
धरोहर की तरह
और पोसते हैं उनको
कलेजे से लगाकर
*
क्योंकि घर के बाहर
हमें धन, वैभव,
यश और सम्मान
सब मिलता है,
नहीं मिलती तो
रिश्तों की
वो गुड़ सी मिठास
जो अनगढ़ भले ही हो
लेकिन होती
बहुत अनमोल है
*
हाँ मैं प्रवासी हूँ
हाँ मैं प्रवासी हूँ
मंजू मिश्रा

11 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में " सोमवार 23 सितम्बर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. मीना जी, अापका हृदय से अाभार !

      Delete
  2. धन्यवाद यशोदा ! इस मंच पर मेरी रचना प्रस्तुत की अापने, अापके स्नेह के लिए हार्दिक अाभार

    ReplyDelete
  3. "जो अनगढ़ भले ही हो
    लेकिन होती
    बहुत अनमोल है"...
    सच में रिश्ते जो रूहानी होते हैं .. उनके कोई शक़्ल होते ही कहाँ हैं ... वो तो बस निराकार ही होते हैं ... ठीक उस क़ुदरत की तरह ... जो रचता तो सब है , पर दिखता कब है भला ...

    ReplyDelete
  4. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (24-09-2019) को     "बदल गया है काल"  (चर्चा अंक- 3468)   पर भी होगी।--
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  5. बहुत कमाल की भावपूर्ण रचना मंजू जी की ...
    सभी प्रवासियों की तरफ से रिश्तों की अहमियत और मान रखती हुयी ...

    ReplyDelete
  6. वाह! भावों की अनंत गहराई से निकली सहज और मन को छू लेने वाली अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete