Sunday, January 3, 2021

मेरी ग़ज़ल पढ़ेगा कौन .....नवीन मणि त्रिपाठी

22 22 22 2

उनकी बात सुनेगा कौन ।
ज़िद पर आज़ झुकेगा कौन ।।

की है बगावत जनता ने ।
साहब तुम्हें चुनेगा कौन ।।

बिक जाते हैं चैनल जब ।
सच को आम करेगा कौन ।।

दिल्ली की सर्दी से अब ।
तन कर और लड़ेगा कौन ।।

हम पर कीचड़ फेंक रहा ।
तेरे साथ चलेगा कौन ।।

ताना शाही चेहरे पर ।
तुझसे दर्द कहेगा कौन।।

आएं फिर सत्ता में वो ।
आपना हाथ मलेगा कौन ।।

सोच समझ कर निर्णय ले ।
कल तुझको पूछेगा कौन ।।

मैं कड़ुआ सच लिखता हूँ ।
मेरी ग़ज़ल पढ़ेगा कौन ।।
-नवीन मणि त्रिपाठी

3 comments: