Thursday, June 18, 2020

मन ...श्वेता सिन्हा



हल्की,गहरी,
संकरी,चौड़ी
खुरदरी,नुकीली,
कंटीली
अनगिनत
आकार-प्रकार की
वर्जनाओं के नाम पर
खींची सीमा रेखाओं के
इस पार से लोलुप दृष्टि से
छुप-छुप कर ताकता
उसपार
मर्यादा के भारी परदों को
बार-बार सरकाता,लगाता,
अपने तन की वर्जनाओं के
छिछले बाड़ में क़ैद
छटपटाता
लाँघकर देहरी
सर्वस्व पा लेने के
आभास में ख़ुश होता
उन्मुक्त मन
वर्जित प्रदेश के
विस्तृत आकाश में
उड़ता रहता है स्वच्छंद।

-श्वेता सिन्हा

2 comments:

  1. बहुत आभारी हूँ दी।
    स्नेह आपका।
    सादर।

    ReplyDelete
  2. वाह श्वेता, बंधनों में खुशी की कल्पना कर पुलकने का भी अपना ही आनंद है। 👌👌👌 बहुत प्यारी रचना, अंतस के अबूझ भावों को मुखरित करती हुई । सस्नेह शुभकामनायें। ये प्रवाह सदैव बना रहे 🌹🌹🌷🌷

    ReplyDelete