वहां का कश्मीर ,भारत के कश्मीर से ज्यादा खूबसूरत है ,
वहां हिंगलाज मंदिर है। वो हिन्दुओ के 51 शक्तिपीठों में से एक है ।
जहाँ सती माता का सर काट के गिरा था।
वहीं पर वेदों की रचना हुई थी।
जिसे सप्तसैंधव प्रदेश कहते है। वहां सात नदियां थी।
1 सिंधु
2 सरस्वती
3 वितस्ता (झेलम)
4 अस्किनी (चिनाब)
5 पुरुष्णी (रावी/ इरावदी)
6 शतुद्रि (सतलज)
7 विपासा (व्यास)
वो सब पाकिस्तान में ही है।
ऋग्वेद में बहुत सी नदियों का उल्लेख है जिसमें से मुख्य नदियां ये भी हैं जो आजादी के बाद पाकिस्तान चली गयी।
कुरुम (कुरुम),
गोमती (गोमल),
कुभा (काबुल)
सुवास्तु (स्वात)
वितस्ता (झेलम)
आस्किनी(चेनाब)
परुष्णी (रावी),
शतुद्रि (सतलज),
विपासा (व्यास)
राजा रणजीत सिंह के टाइम में जो की अंग्रेजो के टाइम में थे
तो भारत के अंदर पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान सब भारत के ही अंग थे -
बलूचिस्तान के काळात (कलात) में काली माता का वो प्राचीन मंदिर है जो मुस्लिम धर्म से भी पहले का है। काळात (कलात) को बहुत पवित्र माना जाता है। अहिरावण राम और लक्ष्मण जी को यहीं बलि देने के लिए लाया था। आप लोग हनुमान जी के बेटे को मकरध्वज बोलते हैं मगर उसका असली नाम मकरंद था। उसी के नाम पे मकरान एरिया का नाम पड़ा। जो एरिया ईरान और बलूचिस्तान को मिला कर बना है। वहां बहुत कम हिन्दू हैं जो अभी तक बलूची बोलते हैं।
यानि बलूची मूल के हैं।
बाल्मीकि जी वहीं के थे आज भी उन के ट्राइब के लोग वहां हिन्दू धर्म का पालन कर रहे हैं पर वो एक या दो प्रतिशत ही हैं । तक्षशिला यूनिवर्सिटी जिस में चाणक्य पढ़ाया करते थे वो पाकिस्तान में ही है।चरक,पाणिनि और चाणक्य तीनो तक्षशिला से पढ़े है।
हालाकि चाणक्य मगध से बिलोंग रखते थे।
सेंधा नमक का पहाड़ पाकिस्तान में ही है।
वहां काफिर कलश लोग रहते है।
जो हिन्दू धर्म और सिकंदर का मिक्स धर्म अपनाते है।
ये लोग काफी खूबसूरत होते हैं।
वहां हिन्दू पख्तून यानि हिन्दू ओरिजिनल पठान लोग रहते है जो 10000 लोग अब बचे हैं।
जो पश्तो भाषा बोलते है।
हालांकि गुजरात में भी हिन्दू पठान की फैमिली है।
लेकिन पठान और पख्तून लोग पहले हिन्दू थे पर अब जो पठान हिन्दू हैं
वो लोग बहुत कम होते जा रहे हैं।
उसी तरह जैसे बांग्लादेश में बंगाली हिन्दू लोग कम हो रहे है।
पर ओरिजिनल जो पख्तून हिन्दू हैं वो अभी अपनी संस्कृति को बचा रखा है।
वहां कटास राज मंदिर है उस का पानी नहीं सूखता है। कहा जाता है की वो महादेव शंकर जी के आंसू से बना है। मुल्तान में सूर्य मंदिर है जिसके बड़े में कहा जाता है की कृष्णा भगवन का बेटा शाम्ब ने बनाया था। वहां का गिलगित बाल्टिस्तान बहुत खूबसूरत है। मोहनजोदड़ो और हड़प्पा की सभ्यता पाकिस्तान में है।
संग्रीला झील कलश घाटी सब बहुत खूबसूरत डेस्टिनेशन है।
पांच नदियों का देश पंजाब पूरा का पूरा वहां चला गया
यहाँ तो छोटा सा भाग है। असली पंजाब जहां पर पांच नदी है
वो पाकिस्तान में ही तो है।
कुछ वहां का चित्र डाला जा रहा है।
ये ट्रांस हिमालय की श्रृंखला है जो पाकिस्तान में हैं
उप्पर कचूरा झील
नीलम घाटी
नीलम घाटी के गांव
बप्पा रावल के नाम पे रावल झील
पाक अधिकृत कश्मीर
पाक अधिकृत कश्मीर में चिट्टा-कथा झील
चेरी के पेड़ो के साथ हुंजा घाटी का दृश्य।
हुंजा घाटी में एप्रीकॉट यानि खुबानी के पेड़।
गिलगित बाल्टिस्तान का एक दृश्य।
काफिर कलश घाटी यहाँ काफिर कलश लोग रहते हैं
स्वाट घाटी
नंगा पर्वत
गिलगित बलिस्तान का रोड
गिलगित बलिस्तान
रावलकोट
वाह! कितने सुंदर चित्र, वाक़ई भारत की तरह प्राकृतिक सुंदरता बहुत है वहाँ भी
ReplyDeleteसुंदर चित्र
ReplyDeleteलाजवाब
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteLike you, a remarkable number of international students from across the world, from diverse backgrounds, have achieved their international education goals successfully through us. Our ethical, accurate & friendly guidance in the last 15 years has been the recipe. Now, it's your turn. Tell us your dreams, we will get you there.
ReplyDeleteLocated in 15 Countries
Services
750+ Partner Institutions
High Visa Success Rate
VmapU have been pioneers in overseas education consultation since 2009
Our extensive experience in the international education industry makes following your dream of international education a simpler and easier process.
We are one of the world’s fastest growing overseas education consultancies
A large number of international students are increasingly becoming aware of the brilliant opportunities to study abroad. To pursue higher education overseas, the young and aspiring students of our country must possess clarity of the global universities and educational institutions that offer courses and post-study opportunities that best match their requirements and areas of interest.
VmapU have been on a mission to make overseas education accessible since our inception in 2008. Our global footprint spans 15 countries and as you will discover, we are truly different.
We have dedicated teams of richly experienced professionals to help students like you across the globe in choosing the best courses that are available in international universities suitable to not only your interests but also your aptitude.
We first understand your education and career goals and then provide you with the proper guidance. Here’s why you need to speak with us:
We’ve got first-hand experience in international education and have helped hundreds of students
Our qualified team of experts will guide you through each step of the admission process, right from identifying your goals to applying for a course and institution of your choice
We can offset education costs by finding the right scholarships and a lot of universities will waive off application fees when you apply through us
We represent 500+ Top universities and institutes globally, offering courses in vast subject areas.
लाजवाब
ReplyDelete