Tuesday, October 18, 2022

ना जाने क्यूं ...दिनेश पाठक

मेरे घर की खिड़की से
अब कोई पेड़ नहीं दिखता
न जाने क्यूं
सुरक्षित अभ्यारण्य में भी
अब कोई शेर नहीं दिखता

कहानियां मार्मिक यूं तो
बिखरी है चारो ओर
न जाने क्यूं
लोगों की आँखों में
अब पानी नहीं दिखता

स्नेह और वात्सल्य यूं तो
लुटाया जा रहा है बहुत
न जाने क्यूं
सर जी अंकल जी पर,
अब गुड़िया का
भरोसा नहीं दिखता

सफेद खादी पहने दिखाई देते हैं
नेता तो बहुत
न जाने क्यूं
अब कोई गांधी-नेहरू,सुभाष
नहीं दिखता

सफर हवाई जहाजों के
कर रहे हैं,
माँ-बाप बहुत
न जाने क्यूं
राह में अब कोई
श्रवण कुमार नहीं दिखता
-दिनेश पाठक
(रसरंग से)

3 comments:

  1. जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि!! जगत को जैसा हम चाहते हैं वैसा बनाना हो तो वैसा ही देखना भी होगा

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर रचना

    ReplyDelete