Tuesday, July 26, 2022

रुत भीगी सी...अनुपमा अनुश्री


निमिष मात्र में
गगन घट
छलक गए
बिखरे
हल्के रंग
अबीर से सृष्टि के/
सबसे सुखद
जश्न की बारी है।
घन के साथ
घनिष्ठ
बौराई-सी आम्र बौर
झूमकर
फल उठी/
पंछियों के घरौंदे
कुछ और/
घने बस गए
तरुवर की शाखों पर।

लहकी/महकी सी लताएं
लिपट-लिपट
झूम-झूम
देने लगी थाप
बूंदो की ताल पर/
रंगीन कहानियां
बनने लगी
मौसम के राग पर/
नवोन्मेष
पल-पल में
पात-पात पर
-अनुपमा अनुश्री
रसरंग से

8 comments:

  1. पावस ऋतु का मनमोहक चित्रण

    ReplyDelete
  2. उम्दा/बेहतरीन सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आज देखी मैंने यह कविता मेरी इस ब्लॉग साइट पर।

      Delete
  3. सुंदर रचना

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद

    ReplyDelete