फिर क्यूँ सोचें कल क्या होगा ।
भले  राह  में  धूप  तपेगी,
मंज़िल पर तो साया होगा ।
दिन को ठोकर खाने वाले,
तेरा  सूरज  काला  होगा ।
पाँव  सफ़र  मंज़िल सब ही हैं,
क़दम-दर-क़दम चलना होगा ।
कभी बात ख़ुद से भी कर ले,
तेरे   घर   आईना   होगा । 

 
वाह
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना...।
ReplyDelete