![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhASnS7pJ0p2SYe8gu57MVeyOx86B5s3tP_2_2sBBabhghQ9EI6xCRCVU5vLwGfwvL2AozghjgvGw2zLqK50FYtvjU5CC4yUYiBhrxhkPNEFmbxjcsBrJf4PGR2LtVjzksgz52SuAXwbY4/s1600/%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B0+%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2580+%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B0.jpg)
हाथ दोनों बंधे हैं
और आपका पत्थर
मेरी तरफ ही उठा है
नदी बह रही है
अपनी आंखों में
हंसती हुई
हवा भी चल रही है
अपनी ही मुस्कुराहट में
फैलती हुई
बस यहीं से
मैंने नदी और हवा
बनना शुरू कर दिया है
पत्ते झर रहे हैं
झर-झर
फूलों का गुलदस्ता
महक रहा है
गुन-गुन करता
दिशा के कोने में नारंगी
सूरज दिल खोल रहा है
वहीं इस झर-झर
और
गुन-गुन
और खुलने के बीच के
अन्तर का
अहसास समझ आया है
मैं और तुम
ऊपर नीला आकाश
चहलकदमी करता हुआ
नीचे धरती बिछती हुई
तब भीगने का
बहुत मन किया
पत्थरों के साथ
जब चलते हैं
तो सख्त अहसास
उगते हैं
पहाड़ों की ऊंचाई
से टकराते हैं
तो ऊंचाई की
ओर कदम बढ़ाते हैं
जीवन से जब
आमना-सामना होता है
तभी जीवन की
विषमता से
मिलना होता है....
- रश्मि भार्गव
मैं और तुम
ReplyDeleteऊपर नीला आकाश
चहलकदमी करता हुआ
नीचे धरती बिछती हुई
तब भीगने का
बहुत मन किया
.............................
कुछ बेहतरीन सा पढ़ने का मौका मिल रहा है.....
..तो लिखते रहिये........
शुक्रिया राहुल
ReplyDeleteशुक्रिया मदन भाई
ReplyDeleteजीवन से जब
ReplyDeleteआमना-सामना होता है
तभी जीवन की
विषमता से
मिलना होता है....
जीवन जीने का मज़ा
तभी तो आता है !
दीदी शुभ प्रभात
Delete