Saturday, November 17, 2018

अनायास ही गुम हो जाते हैंं...श्वेता सिन्हा

साँझ को नभ के दालान से
पहाड़ी के कोहान पर फिसलकर
क्षितिज की बाहों में समाता सिंदुरिया सूरज,
किरणों के गुलाबी गुच्छे
टकटकी बाँधें खड़े पेड़ों के पीछे उलझकर
बिखरकर पत्तों पर
अनायास ही गुम हो जाते हैंं,
गगन के स्लेटी कोने से उतरकर
मन में धीरे-धीरे समाता विराट मौन
अपनी धड़कन की पदचाप सुनकर चिंहुकती
अपनी पलकों के झपकने के लय में गुम
महसूस करती हूँ एकांत का संगीत
चुपके से नयनों को ढापती
स्मृतियों की उंगली थामे
मैं स्वयं स्मृति हो जाती हूँ
एक पल स्वच्छंद हो 
निर्भीक उड़कर 
सारा सुख पा लेती हूँ,
नभमंडल पर विचरती चंचल पंख फैलाये
भूलकर सीमाएँ
कल्पवृक्ष पर लगे मधुर पल चखती
सितारों के वन में भटकती
अमृत-घट की एक बूँद की लालसा में
तपती मरुभूमि में अनवरत,
दिव्य-गान हृदय के भावों का सुनती
विभोर सुधि बिसराये
घुलकर चाँदनी की रजत रश्मियों में
एकाकार हो जाती हूँ
तन-मन के बंधनों से मुक्त निमग्न 
सोमरस के मधुमय घूँट पी
कड़वे क्षणों को विस्मृत कर
चाहती हूँ अपने
एकांत के इस उत्सव में
तुम्हारी स्मृतियों का
चिर स्पंदन।

-श्वेता सिन्हा

21 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर बिंब आदरणीया 👌

    ReplyDelete
  2. एकांत के इस उत्सव में
    तुम्हारी स्मृतियों का
    चिर स्पंदन।
    ......वाह! अद्भुत!!!

    ReplyDelete
  3. तन-मन के बंधनों से मुक्त निमग्न
    सोमरस के मधुमय घूँट पी
    कड़वे क्षणों को विस्मृत कर
    चाहती हूँ अपने
    एकांत के इस उत्सव में
    तुम्हारी स्मृतियों का
    चिर स्पंदन। बहुत ही बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  4. वाहह..बहुत बढिया शब्दों और भावों के स्पंदन..

    ReplyDelete
  5. स्तब्ध हो जाती हूं आपकी ऐसी विलक्षण कृतियां देख शब्दों का अतुल्य अलंकारिक प्रयोग और काव्य रस जैसे छलका जा रहा हो और स्वयं को पाती हूं जैसे...
    एकाकार हो जाती हूँ
    तन-मन के बंधनों से मुक्त निमग्न
    सोमरस के मधुमय घूँट पी।
    वाह्

    ReplyDelete
  6. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (18-11-2018) को "किसी कच्ची मिट्टी को लपेटिये जनाब" (चर्चा अंक-3159) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  7. वाह!वाह!वाह!
    अद्भुत!!!बहुत बढिया

    ReplyDelete
  8. स्मृतियों की उंगली थामे
    मैं स्वयं स्मृति हो जाती हूँ
    एक पल स्वच्छंद हो
    निर्भीक उड़कर
    सारा सुख पा लेती हूँ,.....अति सुंदर अभिव्यक्ति आदरणीया श्वेता जी। मन प्रसन्न हो गया।

    ReplyDelete
  9. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 17/11/2018 की बुलेटिन, " पंजाब केसरी को समर्पित १७ नवम्बर - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  10. कड़वे क्षणों को विस्मृत कर
    चाहती हूँ अपने
    एकांत के इस उत्सव में
    तुम्हारी स्मृतियों का
    चिर स्पंदन।
    अद्भुत ! भावों को पिरोना भी फूलों को गूँथने जैसी नाजुक प्रक्रिया है। जरा सा तारतम्य बिखरा कि पूरी माला की सुंदरता नष्ट हो सकती है। आपकी सुघड़ लेखनी इन शब्दसुमनों को पिरोती है उनकी नज़ाकत बरकरार रखते हुए.... और अद्भुत भावसौंदर्य का सृजन करती है !!!

    ReplyDelete
  11. वाह! सुन्दर !!

    सृष्टि का सुरम्य संगीत सुनाती मनमोहक रखना। अंतःकरण से प्रस्फुटित होते सुकोमल भावों ने एकांत के क्षणों को जीवंतता प्रदान की है। शब्द, भाव एवं विचार का मनोहारी सामंजस्य पाठक को आद्योपांत बाँधे रखता है। बधाई एवं शुभकामनाऐं। लिखते रहिये।

    ReplyDelete
  12. वाह!!श्वेता ,सुंदर शब्द ,सुंदर भावों से सजी अप्रतिम रचना ।

    ReplyDelete
  13. एकांत के इस उत्सव मे स्मृतियों का चिर स्पंदन।
    बहुत ही सुंदर उत्कृष्ट कोटि की अभिव्यक्ति .... बहुत-बहुत बधाई आदरणीय श्वेता जी।

    ReplyDelete
  14. लाजवाब
    बहुत ही उम्दा

    ReplyDelete
  15. बहुत सुंदर भाव संयोजन

    ReplyDelete
  16. बेहतरीन सृजन श्वेता

    ReplyDelete
  17. हे महादेवी वर्मा की शिष्या ! आपकी कविता तो केवल मंदिर के पवित्र वातावरण में पढ़ी जा सकती है.
    आपकी शुद्ध-प्रांजल भाषा, उच्च विचार और निश्छल प्रेम का सन्देश हमको मीरा की याद दिलाते हैं.

    ReplyDelete
  18. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  19. 😮 एक-एक पंक्ति एक दूसरे से बंधा हुआ मानो जैसे मोतियों से पिरोया माला। पहली पंक्ति से लेकर अंतिम पंक्ति तक कहीं भी बीच में छोड़ने का मन नहीं किया। असाधारण, श्वेता दी।

    ReplyDelete