गिरे धरा पर पुष्प देखकर
मन आया पूछूँ फूलों से
बंद कली से तुम खिलने में
रूप रंग से सजने में
फिर सुगंध रस भरने में
जितना समय लगाते हो
उतना हक़ नहीं जीने का
अल्प अवधि रह पाते हो!
फूलों ने की अलग कहानी
अर्थ नहीं जीवन मनमानी
लाना यदि परिणाम निराला
बनना पड़ता है मतवाला
पीकर सोम मधुर रस अंतर
बन आकार पूर्ण अति सुंदर
सुखानंद की मंशा लेकर
गिर पड़ते झट डाली से
नये पुष्प भर जाने को!
सार यही मानव जीवन का
मोल नहीं लम्बे छोटे का
तत्व यही ज़िंदा होने का
फैला दे जो लघु जीवन में
शिव सुन्दर का शुभ संदेश
महका दे सारे उपवन को
पथ में बिखरें फूल अनेक॥
-रंजना जैन
-
उत्कृष्ट
ReplyDeleteसार यही मानव जीवन का
ReplyDeleteमोल नहीं लम्बे छोटे का
तत्व यही ज़िंदा होने का
फैला दे जो लघु जीवन में
–अद्धभुत प्रस्तुति
सुन्दर
ReplyDelete