चाँद ज़रा जब मद्धम-सा हो जाता है
अम्बर जाने क्यूँ तन्हा हो जाता है
चोट लगी है जब-जब नींद की रूहों को
जिस्म भी ख़्वाबों का नीला हो जाता है
तेरी गली में यूँ ही आते-जाते बस
ऐसा-वैसा भी कैसा हो जाता है
उसके फ़ोन की घंटी पर कमरा कैसा
लाल-गुलाबी सपनीला हो जाता है
येल्लो पोल्का डॉट दुपट्टा तेरा उड़े
तो मौसम भी चितकबरा हो जाता है
अलबम का इक-इक फ़ोटो जाने कैसे
शब को नॉवेल का पन्ना हो जाता है
तेरी-मेरी नज़रों का बस मिलना भर
मेरे लिये वो ही बोसा हो जाता है
उस नीली खिड़की के पट्टे का खुलना
नीचे गली में इक क़िस्सा हो जाता है
इश्क़ का ‘ओएसिस’ हो या हो यादों का
“धीरे-धीरे सब सहरा हो जाता है”
मैं तो यूँ ही बुनता हूँ ग़ज़लें अपनी
नाम का तेरे क्यूँ हल्ला हो जाता है
-गौतम राजरिशी {09419029557, 01955-213171}
*ओएसिस = मरुद्यान
अम्बर जाने क्यूँ तन्हा हो जाता है
चोट लगी है जब-जब नींद की रूहों को
जिस्म भी ख़्वाबों का नीला हो जाता है
तेरी गली में यूँ ही आते-जाते बस
ऐसा-वैसा भी कैसा हो जाता है
उसके फ़ोन की घंटी पर कमरा कैसा
लाल-गुलाबी सपनीला हो जाता है
येल्लो पोल्का डॉट दुपट्टा तेरा उड़े
तो मौसम भी चितकबरा हो जाता है
अलबम का इक-इक फ़ोटो जाने कैसे
शब को नॉवेल का पन्ना हो जाता है
तेरी-मेरी नज़रों का बस मिलना भर
मेरे लिये वो ही बोसा हो जाता है
उस नीली खिड़की के पट्टे का खुलना
नीचे गली में इक क़िस्सा हो जाता है
इश्क़ का ‘ओएसिस’ हो या हो यादों का
“धीरे-धीरे सब सहरा हो जाता है”
मैं तो यूँ ही बुनता हूँ ग़ज़लें अपनी
नाम का तेरे क्यूँ हल्ला हो जाता है
-गौतम राजरिशी {09419029557, 01955-213171}
*ओएसिस = मरुद्यान
वाह, खूबसूरत
ReplyDelete
ReplyDeleteतेरी-मेरी नज़रों का बस मिलना भर
मेरे लिये वो ही बोसा हो जाता है
अलग मिजाज़ की गजल।
.बेहतरीन अंदाज़.....
ReplyDeleteबहुत सुंदर अंदाज
ReplyDelete